वीकेंड बीतेगा शानदार, दिल्ली के इस पार्क में मिलेगा जंगल सफारी का मजा
देश की राजधानी दिल्ली में लोग यहां रोजगार की तलाश में तो आते हैं, वहीं घूमने-फिरने वालों के लिए भी दिल्ली आकर्षण का केंद्र है. यही वजह है कि देश के साथ ही विदेशी पर्यटक भी यहां बड़ी संख्या में घूमने आते हैं. लाल किला से लेकर कुतुब मीनार तक, दिल्ली को ऐतिहासिक इमारतों के लिए तो जाना ही जाता है. इसके अलावा भी दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप एक अच्छा वीकेंड गुजार सकते हैं. दिल्ली में कई खूबसूरत पार्क बने हुए हैं जहां फैमिली के साथ पिकनिक पर जाया जा सकता है. इन्हीं पार्क में से एक है दिल्ली के हौज खास में बना डियर पार्क. यहां पर जाना आपको एक जंगल सफारी जैसा लगेगा.
दिल्ली में लोगों के पास फुर्सत की कमी है. ऐसे में अगर आप कहीं दूर की ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो पार्टनर या फिर फैमिली के साथ डियर पार्क में एक शानदार वीकेंड गुजार सकते हैं. अगर आप सुकून भरी हरियाली वाली जगह की तलाश में हैं तो आप यहां पर अकेले भी घूमने आ सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं डिटेल.
डियर पार्क की ओर आकर्षित करती हैं ये चीजें
दिल्ली में बना डियर पार्क काफी पुराना है. जैसा कि इसका नाम है, वैसे ही आपको यहां पर हिरन की कई प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी. इसके अलावा यहां पर मोर और कुछ अन्य पक्षियों का दीदार किया जा सकता है. इस पार्क में पशु-पक्षी और हरियाली के नजारें तो है ही, इसके अलावा यहां पर एक खूबसूरत झील भी है. इस पार्क में आप बच्चों को लेकर भी आ सकते हैं, क्योंकि यहां झूले भी लगे हुए हैं. इस पार्क में एक एतिहासिक इमारत भी बनी हुई है जिसे काली गुमटी कहा जाता है. इस इमारत को लोदी वंश की बनी हुई मानी जाती है.
फोटो लवर्स के लिए है बेहतरीन जगह
अगर आप उन लोगों में से हैं जो एकांत में बैठकर कुछ समय बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है ही, इसके अलावा नेचर से जुड़ी फोटोग्राफी करने का शौक रखते हैं तब भी आप डियर पार्क आ सकते हैं. यहां पर लेक किनारे फोटोग्राफी करने से लेकर पशु-पक्षियों के फोटो क्लिक कर सकते हैं और सनसेट का नजारा भी बेहद खूबसूरत होता है.
टाइमिंग और पहुंचने का तरीका
दिल्ली के डियर पार्क के बारे में हौज खास के तो ज्यादातर लोग जानते ही होंगे, लेकिन अगर आप दिल्ली की किसी और जगह रहते हैं या प्रवासी हैं तो यहां पहुंचने के लिए आपको हौज खास मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. ये पार्क हौज खास विलेज रोड पर मार्केट के पास है. यहां की एंट्री फ्री है और खुलने की टाइमिंग सुबह 9 बजे से रात के 9:30 बजे तक रहती है. फिलहाल शुक्रवार के दिन पार्क का गेट बंद रहता है.
पास ही में है जगन्नाथ मंदिर
अगर आप डियर पार्क घूमने जाएं तो हौज खास में ही स्थित जगन्नाथ मंदिर जा सकते हैं. इस मंदिर में जाकर आपको बिल्कुल जगन्नाथ पुरी वाली फील आएगी, क्योंकि इसे ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर की तरह बनाया गया है. वैसे तो मंदिर सुबह 5 बजे के आसपास खुल जाता है, लेकिन आप अगर शाम को यहां जा रहे हैं तो 7 बजे आरती और 9 बजे कीर्तन होते हैं और इस दौरान आपको काफी सुकून महसूस होगा.