वीगन लोग हेयर केयर में शामिल करें ये 3 हेयर मास्क, चमक उठेंगे बाल
वेजिटेरियन डाइट के अलावा अब वीगन को भी काफी ज्यादा फॉलो किया जाने लगा है. कई बड़े सेलिब्रिटीज भी वीगन बन चुके हैं. बता दें कि वीगन में वो लोग आते हैं जो न सिर्फ मांसाहारी खाने से परहेज करते हैं, बल्कि पशुयों से मिलने वाली किसी भी चीज से दूरी बनाकर रखते हैं. जैसे गाय, भैंस आदि के दूध से बने डेयरी प्रोड्क्ट्स आदि भी नहीं खाते हैं और सिर्फ उन्हीं चीजों को डाइट में शामिल करते हैं जो पेड़ पौधों से मिलती हो. जो लोग पूरी तरह से वीगन होते हैं, उनके सामने खाने से लेकर स्किन केयर और हेयर केयर को लेकर भी कई चैलेंज भी होते हैं.
वीगन डाइट फॉलो करते हैं और किसी भी तरह से ऐसे प्रोडक्ट्स का यूज नहीं करते हैं जिनमें पशुओं से मिलने वाले इनग्रेडिएंट्स मिलते हो तो ऐसे में आज जान लेते हैं कि किन चीजों के हेयर मास्क बनाकर आप बालों को सिल्की और हेल्दी बनाए रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
नारियल का दूध और एवोकाडो का हेयर मास्क बनांए
बालों को मुलायम बनाने और डैमेज हेयर को रिपेयर करने के लिए एवोकाडो और नारियल के दूध से हेयर मास्क तैयार करें. एवोकाडो विटामिन ई और हेल्दी फैट्स का अच्छा सोर्स है तो वहीं कोकोनट मिल्क आपके बालों को नैरिश करने में हेल्प करता है. सबसे पहले एवोकाडो को छीलकर ग्राइंड करके क्रीमी टेक्स्चर तैयार कर लें. अब इसमें जरूरत के मुताबिक नारियल का दूध मिलाकर मास्क बनाकर बालों में अप्लाई करें. आधे घंटे बाद बाल सादा पानी से धो लें.
ग्रीन टी और मेहंदी
वीगन लोगों के लिए सबसे बढ़िया हेयर मास्क ही कि वो मेहंदी में ग्रीन टी और गुड़हल के फूल मिलाकर लगाएं. ग्रीन टी को उबालकर पानी ठंडा कर लें. अब मेहंदी पाउडर में गुड़हल के फूलों का पाउडर डालें और ग्रीन टी का पानी डालते हुए पेस्ट बनाएं. ये हेयर मास्क बालों को शाइनी बनाने के साथ ही नेचुरल कलर देगा और हेयर फॉल कम होने के साथ ही बालों की ग्रोथ भी बेहतर बनती है.
एलोवेरा और बादाम के तेल से बनाएं हेयर मास्क
बालों के लिए एलोवेरा कई कई फायदे होते हैं तो वहीं ये गर्मियों में स्कैल्प को ठंडक देने का काम करता है. बादाम में विटामिन ई होता है जो बालों को पोषण देने का काम करता है और बाल मजबूत बनते हैं. फ्रेश एलोवेरा जेल लेकर उसमें बादाम तेल मिलाएं और मिक्सर में ग्राइंड करके हेयर मास्क तैयार कर लें.