वेदांता ने बनाया 30 हजार करोड़ का ‘स्पेशल प्लान’, कारोबार में ऐसे फूकेंगे जान
अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने कर्ज में कमी और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी), बिक्री पेशकश (ओएफएस) और लाभांश यानी डिविडेंड के जरिए करीब 30,000 करोड़ रुपए का एक स्पेशल प्लान तैयार किया है. वास्तव में ये पैसा एक तरह के फंड के तौर पर होगा. सूत्रों ने कहा कि वेदांता लिमिटेड के 8,500 करोड़ रुपए के क्यूआईपी, एचजेडएल के 3,200 करोड़ रुपए के ओएफएस और दूसरे अंतरिम डिविडेंड से 5,100 करोड़ रुपए की आय होने के साथ 13,000 करोड़ रुपए के मौजूदा कैश रिजर्व से कंपनी को पैसा मिलने के बाद 30,000 करोड़ रुपए का यह फंड तैयार होगा.
कहां यूज होगा फंड?
एक विश्लेषक ने कहा कि वेदांता इस धनराशि का उपयोग अपने बही-खाते को तेजी से सुधारने, कैपिटल स्ट्रक्चर में सुधार करने और अपनी परिवर्तनकारी परियोजनाओं के विकास के लिए कर सकती है. इससे उसके निकट-अवधि के 10 अरब डॉलर के एबिटा (कर-पूर्व आय) लक्ष्य को पाने का रास्ता तैयार होगा और विस्तार अवसरों का लाभ उठाया जा सकेगा. वेदांता ने मजबूत तिमाही आंकड़े पेश करना जारी रखा है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वेदांता का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़ा जबकि तिमाही आधार पर यह दोगुने से अधिक 5,095 करोड़ रुपए हो गया.
कॉस्टिंग में की कटौती
कंपनी ने लांजीगढ़ में अबतक का सबसे अधिक एल्युमिना उत्पादन दर्ज किया और जिंक इंडिया इकाई में धातु उत्पाद का खनन किया. इसने संरचनात्मक परिवर्तनों और अन्य पहल के कारण उत्पादन की कुल लागत को 20 प्रतिशत कम कर दिया. जून, 2024 तक खनन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी का कर्ज 61,300 करोड़ रुपये था। फरवरी और जून के बीच गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के निजी नियोजन और प्रवर्तक हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त आय भी निकट अवधि में समूह-स्तर पर कर्ज में कमी लाने में योगदान देगी।
ये है फ्यूचर प्लान
सूत्रों के मुताबिक, रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री, कर्ज में कमी और परिचालन दक्षता को अनुकूलित करने के मेल से यह संकेत मिलता है कि वेदांता का कर्ज घटाने और मुक्त नकदी प्रवाह उत्पन्न करने की दिशा में कदम सही दिशा में है. इसके अलावा कारोबार का अलग कंपनियों में प्रस्तावित विभाजन और परिवर्तनकारी परियोजनाओं से कंपनी को इस प्रवृत्ति को जारी रखने में मदद मिलने की उम्मीद है. इन परियोजनाओं में कंपनी के चल रहे निवेश से कारोबार में मात्रा, एकीकरण और मूल्यवर्धित उत्पादों की श्रृंखला बढ़ाने में मदद मिलेगी.
शेयरों में तेजी
वेदांता ग्रुप की दोनों लिस्टिड कंपनियों के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिली. वेदांता लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. जिसके बाद कंपनी का शेयर 463 रुपए पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 465.95 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा. जबकि कंपनी का शेयर 452.35 रुपए के साथ ओपन हुआ था.
दूसरी ओर हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में भी इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी के शेयर में 2.78 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है और कंपनी का शेयर 528.20 रुपए पर पहुंच गया है. वैसे कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 528.80 रुपए पर भी पहुंच गया था. वैसे आज कंपनी का शेयर तेजी के साथ 517.35 रुपए पर ओपन हुआ था.