वेब सीरीज IC814 को लेकर बेवजह है विवाद, हाईजैकर्स ने कहा था कबूल करो इस्लाम… कंधार हाईजैक में क्या-क्या हुआ?

साल 1999 में सामने आए कंधार प्लेन हाईजैक पर हाल ही में एक वेब सीरीज सामने आई है. आनंद सिन्हा की वेब सीरीज IC 814 को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके बाद अब करीब 25 साल पहले इसी विमान में अपने पति के साथ यात्रा करने वाली चंडीगढ़ की पूजा कटारिया ने TV9 भारतवर्ष के साथ प्लेन हाईजैक पर आई सीरीज को लेकर खुलकर बात की.
पूजा कटारिया ने प्लेन हाईजैक के दौरान हुई पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. पूजा ने बताया कि प्लेन हाईजैक के वक्त अंदर क्या-क्या हुआ.
नाम विवाद को लेकर क्या कहा
वेब सीरीज में हाईजैकर्स के नामों को लेकर विवाद हो रहा है, जिस पर पूजा कटारिया ने कहा कि, सीरीज को लेकर जो विवाद खड़ा किया जा रहा है वो बेवजह है और हाईजैकर के नाम बाहर कुछ और थे लेकिन प्लेन के अंदर वो खुद को भोला और शंकर नाम से ही बुला रहे थे और सीरीज के अंदर उनके वही नाम दिखाए गए हैं और किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
इस्लाम कबूल कराया जा रहा था
पूजा ने यह भी कहा कि हाईजैकर्स यात्रियों को इस्लाम कबूल करने के लिए प्रेरित कर रहे थे और कई मोटिवेशनल स्पीच दी गई और यात्रियों को कहा गया कि वो इस्लाम धर्म कबूल कर लें. पूजा ने कहा कि एक बार के लिए कई यात्री हाईजैकर के भाषण सुनकर प्रभावित भी हो गए थे और उन्हें लगा की जान बचाने के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए.
हाईजैकर ने उन्हें गिफ्ट किया शॉल
पूजा ने साथ ही कहा कि अमृतसर में सरकार को विमान को रोकने के लिए ऑपरेशन करना चाहिए था और यात्रियों को उम्मीद थी कि इस तरह का कोई ऑपरेशन किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पूजा ने बताया कि जिस दिन प्लेन हाईजैक हुआ उस दिन उनका जन्मदिन था, जिसमें बर्गर नाम के एक हाईजैकर ने उन्हें अपनी पहनी हुई शॉल गिफ्ट की और शॉल के ऊपर एक संदेश लिखकर दिया जिसे उन्होंने आज तक संभाल कर रखा है.
“सीरीज को एंटरटेनमेंट के तौर पर देखें”
पूजा ने हाईजैक के दौरान प्लेन में यात्रियों को दिया गया सामान अब तक संभाल कर रखा है. पूजा ने अपनी इस बातचीत में प्लेन हाईजैक के समय हुई पूरी घटना बताई. उन्होंने बताया कि किस तरह से प्लेन को हाईजैक किया गया और किस तरह से वो वहां से निकल पाने में कामयाब हुए.
उन्होंने कहा कि सीरीज को एंटरटेनमेंट के तौर पर लेना चाहिए. सीरीज के अंदर प्लेन में हुई घटनाओं के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों को दिखाया गया है और ये सीरीज सत्य घटनाओं पर आधारित है और इसे इसी आधार पर देखना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *