वेस्ट बैंक पर इजराइल के सबसे बड़े हमले से क्या तीसरे इंतिफादा की होगी शुरुआत?

इजराइल-हमास युद्ध का दायरा अब बढ़ता नज़र रहा है, इजराइली सेना ने फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में बड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू की है, इजराइली मीडिया के मुताबिक यह कार्रवाई कई दिनों तक चल सकती है. हजारों की संख्या में इजराइली सेना ड्रोन, लड़ाकू विमान और बुलडोजर लेकर वेस्ट बैंक में घुस चुकी है. इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने इसे गाजा जैसा युद्ध बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, ‘हमें इस खतरे से ठीक उसी तरह निपटना होगा, जैसे हम गाजा में आतंकियों से निपटते हैं. इसमें फिलिस्तीनी नागरिकों को अस्थायी रूप से वहां से निकालना और कोई भी अन्य कदम उठाना शामिल है. यह हर मायने में युद्ध है.’
वहीं वेस्ट बैंक में इजराइली हमले की UN ने निंदा की है. UN ने चेतावनी दी है कि अगर इजराइली सुरक्षाबल व्यवस्थित रूप से गैरकानूनी तरीकों का इस्तेमाल करना जारी रखते हैं तो कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हालात काफी बिगड़ सकते हैं. 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग के बाद से इजराइल लगातार वेस्ट बैंक में रेड करता रहा है, अब तक इस इलाके में 628 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इनमें से कई फिलिस्तीनियों की मौत वेस्ट बैंक की अवैध बस्तियों में रहने वाले यहूदियों के हमलों में हुई है. जिसे लेकर अमेरिका ने भी इजराइल को कई बार चेताया है, और फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रही हिंसा पर रोक लगाने को कहा है.
हमला बड़ी साज़िश का हिस्सा- PIJ
वहीं फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद संगठन ने इजराइल के इस हमले को फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने की साज़िश का हिस्सा बताया है. इस्लामिक जिहाद ने कहा है कि हमारी ब्रिगेड इजराइल के इस हमले का सामना करने के लिए तैयार है. उसने इसके लिए अमेरिका पर भी आरोप लगाया और कहा कि अमेरिका की मंजूरी के बाद ही इजराइल ने वेस्ट बैंक में यह सैन्य ऑपरेशन शुरू की है. इस्लामिक जिहाद ने कहा है कि इजराइल का टारगेट फिलिस्तीनी नागरिक और उसके लड़ाके बस नहीं हैं बल्कि फिलिस्तीनी प्रशासन भी है.
दरअसल फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद, गाजा में हमास के बाद दूसरा बड़ा चरमपंथी संगठन है, गाजा के साथ-साथ इसकी मौजूदगी वेस्ट बैंक में भी है. यह संगठन किसी तरह की बातचीत में विश्वास नहीं करता और सैन्य जीत हासिल करने में भरोसा रखता है.
हमास कर रहा ‘इंतिफादा’ की अपील!
वहीं हमास ने भी इजराइली हमले को लेकर अमेरिका और इजराइल पर निशाना साधा है. हमास के पॉलिटिकल विंग के सदस्य इज्जल-अल-रिश्क ने कहा है कि इजराइल के विदेश मंत्री का बयान जिसमें उन्होंने वेस्ट बैंक में गाजा जैसी कार्रवाई करने की बात कही है, यह दिखाता है कि इजराइल फिलिस्तीनियों के नरसंहार और जातीय सफाया करने का विस्तार कर रहा है.
हमास ने वेस्ट बैंक के लड़ाकों से इजराइल के खिलाफ युद्ध में शामिल होने को कहा है. साथ ही उसने तमाम फिलिस्तीनी गुटों से इजराइल के खिलाफ मिलकर जंग लड़ने की अपील की है. हमास ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस नरसंहार के लिए इजराइल और नेतन्याहू को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में जिम्मेदार ठहराने को भी कहा है.
बीते 2 दशक में सबसे बड़ा हमला
इज़राइल खुद इस हमले को 2002 के बाद से वेस्ट बैंक में अपनी तरह का सबसे बड़ा हमला बता रहा है, जब फिलिस्तीनी क्षेत्र में दूसरे इंतिफादा की शुरुआत हुई थी. दरअसल इंतिफादा शब्द का अर्थ है- ‘विद्रोह’ या ‘बगावत’. सितंबर, 2000 में एक इजराइली मंत्री ने पूर्वी येरुशलम का दौरा किया, जिसके बाद वेस्ट बैंक में इजराइल के खिलाफ विद्रोह भड़का, माना जा रहा था कि इजराइल इसके जरिए अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर अपना दावा कर सकता है. यह विद्रोह पूरे 5 साल चला, इस दौरान हजारों फिलिस्तीन नागरिक मारे गए.
इजराइल के ताजा हमले ने एक बार फिर 2 दशक पहले हुए विद्रोह की यादें ताज़ा कर दी हैं. माना जा रहा है कि अगर इजराइल इस क्षेत्र में ज्यादा दबाव बनाने की कोशिश करता है तो यह उसके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है. आशंका जताई जा रही है कि इजराइल के इस हमले से वेस्ट बैंक में तीसरे इंतिफादा की शुरुआत भी हो सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *