वोट डालने के बाद क्यों खुश हुए मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल, ऊपरवाले से क्या मांगा?

गाजीपुर लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. शाम को 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. गाजीपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने अपना वोट डाल दिया है. यहां 29 लाख 27 हजार 678 मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. गाजीपुर सीट से मौजूदा सांसद एवं सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और भाजपा के पारस नाथ राय में लड़ाई मानी जा रही है.
अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा से प्रत्याशी हैं लेकिन उनका मतदान बलिया लोकसभा क्षेत्र के मोहम्मदाबाद विधानसभा के अंसारी इंटर कॉलेज में डाला गया है. वोट डालने के बाद वो बहुत खुश नजर आए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बढ़ते हुए तापमान को लेकर भी चुनाव आयोग पर तंज कसा है साथ ही साथ ऊपर वाले से प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द मौसम ठंडा हो जाए.

#WATCH | Afzal Ansari says, “…Wait for 4th June, INDIA Alliance is forming the government.”#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/hwdRZHoupL
— ANI (@ANI) June 1, 2024

वोट डालने के बाद खुश क्यों हुए?
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आज पहला वोटर बनने के लिए टाइम से पहले ही मतदान स्थल पर पहुंच गए थे. लेकिन टाइम शुरू होने से पहले उनके बड़े भाई और पूर्व विधायक शिवगतुल्ला अंसारी ने अपना मतदान किया. इस दौरान अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने भी अपना वोट डाल लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई. अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके हर मतदाता को ऐसे ही खुश होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि 4 तारीख का इंतजार कीजिए इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है.
10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
गाजीपुर लोकसभा से 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी, बसपा के प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह, भाजपा के प्रत्याशी पारस नाथ राय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीते साल 2019 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने भाजपा के मनोज सिन्हा को शिकस्त देते हुए इस सीट पर कब्जा जमाया था. इस बार अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *