वो तूफानी गेंदबाज जो F16 फाइटर जेट के साथ लगाता था दौड़, बल्लेबाज आज भी खाते हैं खौफ

पाकिस्तान सबसे तेज और घातक गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. जब भी तेज गेंदबाजों की बात आती है तो पाकिस्तान का नाम सबसे पहले लिया जाता है. पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री भी कहा जाता है. ऐसे ही एक खतरनाक तेज गेंदबाज का जन्म 13 अगस्त 1975 को रावलपिंडी में हुआ था. इस गेंदबाज को फाइटर जेट के साथ दौड़ लगाना काफी पसंद था. आज ये गेंदबाज अपना 49वां जन्मदिन बना रहा है, ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं.
फाइटर जेट के साथ रेस का था शौक
शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं, उनके समय में अच्छे-अच्छे बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी का सामना करने से डरते थे. अख्तर ने अपने करियर में खूब सुर्खियां बटोरीं. शोएब के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है जो अब तक बरकरार है. विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का अख्तर का यह अंदाज निराला ही था. वह बाहें फैलाकर मैदान में उड़ने जैसा जश्न मनाते थे. इसके पीछे एक खास वजह है.
शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें फाइटर जेट्स में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने बताया था कि उन्होंने जवानी में अपना शौक पूरा किया था, तब वह F16 फाइटर जेट के साथ भागे थे. मैं तेज दौड़ लगाऊं और ऊपर से फाइटर जेट निकले ये मेरा सपना था. जब फाइटर जेट ऊपर से गुजरा तो मैं हैरान रह गया.इसी लिए मैं हाथ खोलकर ही भागता था. फाइटर जेट्स के बारे में जानने की इच्छा मैरे अंदर हमेशा से ही है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार आंकड़े
अख्तर ने 1997 में टेस्ट और 1998 में पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया और कम ही वक्त में बतौर तेज गेंदबाज अपनी पहचान मजबूत कर ली थी. शोएब अख्तर ने अपने इंटरनेशनल करियर के 163 वनडे मैचों में 247 विकेट लिए. जबकि 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट अपने नाम किए. वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं. साल 2003 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसी गेंद फेंकी थी जिसकी गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की थी. जो क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद है. उन्होंने एक या दो बार नहीं, बल्कि अपने करियर में कई बार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.
शोएब अख्तर से जुड़ी दिलचस्प बातें
शोएब अख्तर काफी गुस्सैल किस्म के इंसान थे. वह विरोधी खिलाड़ियों से ही नहीं बल्कि अपने साथियों से भी भिड़ जाते थे. साल 2011 में उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने ही साथी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ से झगड़ा कर लिया था, तब काफी बवाल मचा था. इसके अलावा साल 2006 में ड्रग्स लेने के मामले में उन पर बैन भी लगा था. चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में वह नांद्रोलोन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *