वो फिल्में, जिनके लिए तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन करने जा रहे साउथ के ये 4 सुपरस्टार्स, दांव पर लगे हैं करोड़ों!

अगले कुछ महीने साउथ सिनेमा के लिए जबरदस्त साबित होने वाले हैं. कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आएंगी. जिनकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं इन फिल्मों का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार भी कर रही हैं. शुरुआत करते हैं जून से. इस महीने साल की सबसे महंगी फिल्म आ रही है, जो है प्रभास की ‘कल्कि 2898’. इसके बाद अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’, सूर्या की ‘कंगुवा’ और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ समेत कई बड़ी-बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए साउथ सुपरस्टार्स तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन करने जा रहे हैं. जबकि, कुछ कर भी चुके हैं. इस लिस्ट में जिन चार सुपरस्टार्स का नाम शामिल है, वो हैं- प्रभास, जूनियर एनटीआर, राम चरण और महेश बाबू. जहां जूनियर एनटीआर और राम चरण की इस साल फिल्में आने वाली हैं. वहीं दूसरी ओर महेश बाबू और प्रभास की फिल्म की अबतक शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है.
इन चार सुपरस्टार्स का तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन
1. महेश बाबू: शुरुआत करते हैं SSMB29 से. इस पिक्चर को भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है. जिसे एस.एस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से पहले महेश बाबू ‘गुंटूर कारम’ में नजर आए थे. जिसमें उनका एकदम अलग लुक दिखाई दिया था. अब अगली फिल्म के लिए वो तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत वो काफी पहले ही शुरू कर चुके हैं. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसा पता लगा है कि, पिक्चर में महेश बाबू का अवतार मैथोलॉजिकल कैरेक्टर्स से प्रेरित होगा. उनका लुक ऐसा होगा, जैसे पहले किसी फिल्म में दिखाई नहीं दिए हैं. इसी साल सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
2. राम चरण: अब बारी है राम चरण की अगली फिल्म की. इस वक्त वो ‘गेम चेंजर’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे, जो है आरसी 16. फिल्म को बुची बाबू डायरेक्ट कर रहे हैं. हालांकि, ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग पूरी होने के बाद, राम चरण अपने लुक को पूरी तरह से बदलेंगे. उन्हें इसमें काफी वक्त लगेगा. इस लिए राम चरण ने दो महीने का वक्त लिया है. ऐसा पता लगा है कि, वो फिल्म में लंबे बालों में नजर आएंगे. पर अबतक मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.
3. जूनियर एनटीआर: एक्टर के खाते में तीन बड़ी फिल्में हैं. जल्द वो ‘देवरा’ से वापसी करने वाले हैं. वहीं, ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में भी विलेन बनने वाले हैं. इन फिल्मों को पूरा करने के बाद जूनियर NTR प्रशांत नील के साथ मिलकर एक हाई वोल्टेज एक्शन फिल्म बनाएंगे. इसका टेंटेटिव टाइटल है- ड्रैगन. पर प्रशांत नील एक नया लुक डिजाइन कर रहे हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया है. ‘देवरा’ और ‘वॉर 2’ के बाद जूनियर एनटीआर इस डिजाइन किए गए लुक के मुताबिक, खुद को बदलेंगे. मौजूदा प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद वो जल्द ब्रेक लेने वाले हैं.
4. प्रभास: साउथ सुपरस्टार अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारियों में इस वक्त बिजी हैं. उनके खाते में संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ भी शामिल हैं. पैन-इंडिया स्टार प्रभास फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे. दोनों ने हाल ही में कई बार मुलाकात की है. वहीं संदीप रेड्डी वांगा ने उनके लुक को लेकर भी बताया है. इस वक्त जो उनका लुक है, उसमें बदलाव करने होंगे. अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद वो इसपर फैसला करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *