वो विराट की तरह उछल कूद नहीं करता…रोहित की तरीफ करते-करते कोहली के लिए ये क्या बोल गए कपिल देव, VIDEO
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पावरप्ले में सभी गेंदबाजों के पसीने निकाल दिए थे. मिचेल स्टार्क से लेकर पैट कमिंस तक सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी. इसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर चला गया था. उन्होंने 41 गेंद में 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अंत में स्टार्क को छक्के मारने की कोशिश में बोल्ड हो गए थे. अब उनकी इस पारी को लेकर भारत के दिग्गज खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप के विनर कपिल देव ने उनकी तारीफ की है. हालांकि, इस दौरान वो विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा बोल गए, जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी.
विराट के लिए क्या बोले कपिलदेव?
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल से पहले कपिल देव एबीपी लाइव पर मुकाबले को लेकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की एग्रेसिव और सेल्फलेस बल्लेबाजी की खूब तारीफ की. कपिलदेव ने रोहित शर्मा को सभी कप्तानों से एक कदम आगे बताया. हालांकि, रोहित की तारीफ करते-करते कपिल देव ने इस दौरान ने विराट के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर हैरानी होगी. उन्होंने कहा कि रोहित विराट कोहली की तरह नहीं खेलते हैं. वो उनकी तरह उछलकूद नहीं करते हैं.
Kapil Dev said
Rohit Sharma doesn’t jump like Virat Kohli to show aggression he expresses it in his batting.
Rohit ain’t like other captains who only care for their career. pic.twitter.com/ZYjEbgblEq
— Nisha (@NishaRo45_) June 26, 2024
92 रन भी टीम के लिए सोचते हुए बड़े शॉट के चक्कर में आउट होने से कपिल देव रोहित से काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने कहा कई खिलाड़ी आए और कप्तान आए लेकिन सिर्फ अपने खेले, जबकि रोहित शर्मा पूरी टीम को एक साथ लेकर चलते हैं.
फिर रोहित-विराट से उम्मीदें
रोहित शर्मा इस टी20 वर्ल्ड कप में 159 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बना चुके हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में फिफ्टी जड़ी थी. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम पारी खेली. वहीं विराट कोहली अभी तक फ्लॉप रहे हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में फिर दोनों से उम्मीदें हैं. ट्रॉफी की ओर और एक कदम आगे बढ़ाने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का सेमीफाइनल में रन बनाना बहुत जरूरी है.