वो 5 वजहें जो जान्हवी कपूर-राजकुमार राव की Mr & Mrs Mahi को सुपरहिट बना देंगी

2024 में साउथ की फिल्म हनुमान और बॉलीवुड फिल्म फाइटर को छोड़ दिया जाए तो कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. कई फिल्मों को तो अच्छे अवसर मिले. लेकिन उन अवसरों में भी फिल्में नहीं कमा सकीं. अच्छे-अच्छे कंटेंट की फिल्में भी ऑडियंस को इंप्रेस न कर सकीं. न तो मसाला फिल्में चलीं न तो कॉमेडी ही रास आई. अब तक 5 महीने बीत चुके हैं लेकिन 2023 की तुलना में 2024 काफी फीका जा रहा है.
मगर अब धीरे-धीरे संभावना बननी शुरू हो गई है. एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर बहार आने जा रही है. इसकी शुरुआत जान्हवी कपूर अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से कर रही हैं. इस फिल्म की खास बात ये है कि ये फिल्म क्रिकेट पर है. और भारत में क्रिकेट का क्रेज कैसा है ये तो सभी जानते हैं. लेकिन यहां इस फिल्म के चलने की सिर्फ एक वजह नहीं हैं, बल्कि कई वजहें हैं. आइये 5 प्वाइंट्स में जानते हैं कि कैसे जान्हवी कपूर की फिल्म सुपरहिट होने का माद्दा रखती है.
क्रिकेट का माहौल है
भारत में तो सालभर क्रिकेट का माहौल रहता है. और क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी-20 पसंद किया जाता है. हाल ही में आईपीएल खत्म हुआ है. और कुछ दिनों में ही टी-20 वर्ल्डकप होने जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट की चहल-पहल के बीच ही जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म आ रही है. ये फिल्म भी क्रिकेट पर बेस्ड है और वुमेन्स क्रिकेट को बढ़ावा देती नजर आ रही है. फिल्म में दो बड़े स्टार्स हैं, क्रिकेट का प्लॉट है और रोमांस भी है. ऐसे में फिल्म से दर्शक कनेक्ट कर सकते हैं.

राजकुमार-जान्हवी की हिट जोड़ी
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर पहले भी साथ में नजर आ चुके हैं. दोनों रूही फिल्म में दिखे थे. फिल्म के फायदे और नुकसान को छोड़ अगर सिर्फ ऑनस्क्रीन कपल की केमिस्ट्री की बात की जाए तो इसे फैन्स ने पसंद किया था और दोनों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में दोनों एक बार फिर से एक दूसरी फिल्म का हिस्सा बने हैं.
चुनाव के बाद का रश
चुनाव के दौरान ऐसा देखा गया कि न तो ज्यादा फिल्में ही रिलीज हुई हैं और जो हुई भी हैं उन्होंने कुछ बहुत खास कलेक्शन नहीं किया है. लेकिन अब चुनाव खत्म हो रहे हैं. ऐसे में सिनेमाघरों में ज्यादा फुटफॉल्स देखने को मिलेंगे. और ज्यादा फुटफॉल्स का मतलब ही यही है कि ज्यादा दर्शक फिल्म देखने आएंगे.
प्रमोशनल स्टंट्स का फायदा
फिल्म को काफी समय से प्रमोट किया जा रहा है. खुद जान्हवी कपूर और राजकुमार राव ने आईपीएल मैच के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और फिल्म का प्रमोशन किया. फिल्म को इनोवेटिव तरह से प्रमोट किया जा रहा है. ऊपर से 31 मई को ही सिनेमा लवर्स डे भी है. ऐसे में फिल्म के टिकट्स 99 रुपये में मिलेंगे. मतलब पहले दिन ही फैन्स की मौज ही मौज है. ऐसे में ओपनिंग डे पर काफी ज्यादा ऑडियंस इस फिल्म को देखने के लिए आ सकती हैं.
18 महीने बाद जान्हवी की थिएटर में वापसी
जान्हवी कपूर ने 5-6 सालों में ही अपनी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से भी फैन्स को इंप्रेस किया है. ऐसे में जान्हवी कपूर की फिल्मों का इंतजार फैन्स को हमेशा से रहता है. उनकी पिछली फिल्म 2022 में आई थी. इसका मतलब कि थियेटर में एक्ट्रेस की किसी फिल्म के रिलीज होते हुए 18 साल का वक्त हो गया है. अब 18 साल के गैप के बाद जान्हवी कपूर थियेटर में फिर से वापसी कर रही हैं. ऐसे में इस फिल्म को देखने के लिए एक्ट्रेस के फैन्स की जमात नजर आएगी. वैसे राजकुमार राव की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है और उनकी एक्टिंग देखने के लिए भी ऑडियंस थिएटर में आना पसंद करती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *