शंकर भगवान पर बनी वो 5 फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस फतह कर लिया
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर तरह की फिल्में बनी हैं. कई सारी फिल्में भगवानों पर भी बनाई गई हैं. मौजूदा समय में भी भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान शंकर पर कई सारी फिल्में बनाई गईं जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. अक्षय कुमार की कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में फ्लॉप हुईं लेकिन जिस फिल्म में वे भगवान शंकर बने वो फिल्म सुपरहिट साबित हुई. सावन के मौके पर आइये जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो भगवान शंकर पर बनीं और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया.
1- ब्रह्मास्त्र- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी. इसका पहला पार्ट लॉर्ड शिवा पर ही बेस्ड था. इसका नाम था- ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा. ये फिल्म साल 2022 में आई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी सपोर्टिंग रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और 307.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
2- केदारनाथ- इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपना डेब्यू किया था. फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इस फिल्म को सभी ने पसंद किया था और केदारनाथ सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने भारत में 68 करोड़ कमाए थे और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के आसपास का रहा था.
3- शिवाय- अजय देवगन की फिल्म शिवाय ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म का बजट 120 करोड़ था और ये फिल्म 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाने में सफल रही थी. फिल्म को उसी दौरान रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म से कड़ी टक्कर देखने के मिली थी. लेकिन रणबीर की बड़ी फिल्म के आगे भी अजय देवगन की मूवी ने 100 करोड़ से ऊपर कमा लिए थे.
4- OMG 2- अक्षय कुमार इस फिल्म के पहले पार्ट में भगवान कृष्ण का रोल प्ले करते नजर आए थे. फिल्म के दूसरे पार्ट में वे भगवान शंकर के रोल में दिखे. उनकी इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया था और 151 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की भी सराहना की गई थी.