शरद पवार को मोदी सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था… अमित शाह के भ्रष्टाचार वाले आरोपों पर बोलीं सुप्रिया सुले

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से शरद पवार को राजनीति में भ्रष्टाचार का सरगना बताए जाने के बाद अब एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने पलटवार किया है. सुले ने कहा कि गृह मंत्री आज जिस शख्स पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं उन्हें इसी मोदी सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. बीजेपी ने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं उनमें से अधिकतर तो आज भाजपा में हैं.
शाह के बयान पर सुले ने कहा कि मुझे यह सुनकर हंसी आई क्योंकि इसी मोदी सरकार ने शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. अमित शाह के कार्यक्रम में उनके पीछे वो व्यक्ति अशोक चव्हाण बैठे थे जिन पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसलिए बीजेपी ने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, उनमें से 90 फीसदी लोग आज वॉशिंग मशीन की वजह से बीजेपी में हैं.
‘बीजेपी तय करे शरद पवार आखिर हैं क्या?’
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी पहले यह तय कर ले कि शरद पवार आखिर हैं क्या? दूसरी बड़ी बात वो 12 के 12 नेता जिन पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था वो सभी आज महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं. ऐसे में बीजेपी को पहले ये तय कर ले कि इस देश में भ्रष्टाचारी कौन हैं? बीजेपी शायद इसे लेकर कन्फ्यूज है क्योंकि उसकी ही सरकार ने तो पवार साहब को सम्मानित किया था.
सुले बोलीं- आरोपों में कोई सच्चाई नहीं
सुप्रिया सुले से पहले उनकी पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने भी शाह के बयानों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. अमित शाह को यह एहसास नहीं है कि जिन लोगों पर उन्होंने यह आरोप लगाया था वे अब उनके साथ बैठे हैं. आज तक शरद पवार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं. उनका एजेंडा झूठे आरोप लगाना और इस तरह से भाषण देना लगता है.
रविवार को पुणे पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को पुणे में प्रदेश बीजेपी अधिवेशन में शामिल हुए थे. जहां, उन्होंने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शरद पवार राजनीति में भ्रष्टाचार के सरगना हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया है. आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति दमदार प्रदर्शन करेगी और बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *