शरीर की किन जगहों पर परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए? जानिए क्या हो सकता है नुकसान
Infection from Perfume: परफ्यूम का इस्तेमाल ग्रूमिंग का हिस्सा बन गया है. हर कोई परफ्यूम का इस्तेमाल करता है. इसे लगाने से शरीर में अच्छी महक आती है. परफ्यूम लगाने के बाद कुछ लोगों का मूड अच्छा हो जाता है. इससे लोगों को कॉन्फिडेंस भी मिलता है. लेकिन खुशबूदार परफ्यूम में तो केमिकल्स पाए जाते हैं. जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
परफ्यूम लगाने से कुछ लोगों को इंफेक्शन हो सकती है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि इसे शरीर के किसी भी हिस्से पर नहीं लगाया जा सकता है. नहीं तो इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बॉडी के किस हिस्से में परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
किन हिस्सों पर न लगाएं
दरअसल, परफ्यूम में अल्कोहल के साथ-साथ कई तरह के दूसरे केमिकल्स भी पाए जाते हैं. इसलिए इसे अपनी आंखों और चेहरों से दूर ही रखना चाहिए. कुछ लोग परफ्यूम को अंडरआर्म्स में लगाते हैं लेकिन ऐसी गलती करने से बचें. वहीं की त्वचा पर जलन या रैशेज हो सकते हैं. उन जगहों पर भी परफ्यूम न लगाएं, जहां कोई घाव या स्क्रैच हो. इससे काफी जलन होगी. कान के अंदर परफ्यूम या इसके आसपास परफ्यूम लगाने से संक्रमण हो सकता है.
इंफेक्शन से कैसे बचें
परफ्यूम को शेविंग करने के तुरंत बाद न लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि परफ्यूम के केमिकल्स से त्वचा में जलन हो सकती है. कोई नया परफ्यूम लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करें. इससे आपको परफ्यूम से होने वाली एलर्जी के बारे में पता चल जाएगा. परफ्यूम की नोजल को साफ रखने की कोशिश करें. इसके अलावा, परफ्यूम का कैप ठीक तरह से बंद करें.
इस बात का रखें ध्यान
परफ्यूम को हमेशा उन जगहों पर लगाएं जहां पल्स पॉइंट्स होते हैं- जैसे कि कलाई, गर्दन, कान के पीछे और कोहनी पर. इससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक टिक सकती है. इससे आपको इंफेक्शन का भी खतरा नहीं रहेगा.