शाहरुख अक्सर दर्द में रहते थे…’तौबा तौबा’ कोरियोग्राफर ने सुनाया किस्सा

इन दिनों लोग विकी कौशल के ‘तौबा तौबा’ पर जमकर झूम रहे हैं. वायरल हो रहा ये गाना फिल्म ‘बैड न्यूज’ का है. इस गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है. बॉस्को मार्टिस ने शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ में भी काम किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने के अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. ‘पठान’ में उन्होंने ‘झूमे जो पठान’ गाने को कोरियोग्राफ किया था. फिल्म का ये गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था.
बातचीत में बॉस्को मार्टिस ने शाहरुख की खूब तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख के डेडिकेशन का भी जिक्र किया है. बॉस्को ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख के घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद भी उन्होंने कोरियोग्राफी में कोई बदलाव नहीं करवाया था.
‘तौबा तौबा’ के कोरियोग्राफर ने क्या कहा?
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बॉस्को ने कहा, “हम शाहरुख के साथ ‘स्वदेस’ के समय से काम कर रहे हैं. हमने उनके साथ ‘ये तारा वो तारा’ कोरियोग्राफ किया था. तब से उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा है. जिस तरह की डेडिकेशन उनमें है और जिस तरह के इंसान वो हैं, वो कभी भी कोई डांस स्टेप करने से मना नहीं करते हैं.” अपनी बात पूरी करते हुए बॉस्को ने बताया कि ‘पठान’ में वो सारे स्टेप करते थे. घुटने की चोट के कारण वो अक्सर दर्द में रहते थे. लेकिन, उन्होंने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया.
बॉस्को मार्टिस के मुताबिक, शाहरुख ने हमें कभी एहसास नहीं होने दिया कि वो कितने अनकम्फर्टेबल हैं. उन्होंने बिना किसी शिकायत के सारे मूव्स किए. हमें पता भी नहीं चला कि वो वापस वैन में जाकर खुद को फिक्स करते थे. बॉस्को ने कहा कि उन्होंने वो सब कुछ किया जो उनसे करने को कहा गया. ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई थी. 250 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1055 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *