शाहरुख खान की जिस फिल्म ने कमाए 1100 करोड़, उसमें काम करके पछता रहा ये एक्टर

शाहरुख खान की ‘जवान’ 2023 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय फिल्म है. वहीं ये ग्लोबली सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों में बार्बी और ओपेनहाइमर के बाद तीसरे स्थान पर है. फिल्म ने दुनियाभर में 1160 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं भारत में इसने 640.25 करोड़ कमाए हैं. ऐसे में ‘जवान’ का हिस्सा रहे एक्टर और कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.
विराज ने बताया कि फिल्म में काम करना उनके सबसे बुरे एक्सपीरियंस में से एक है. एक इंटरव्यू के दौरान जब विराज से फिल्म में काम करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “सेट का वर्क कल्चर बहुत खराब था. ऐसा था कि यहां खड़ा हो जा, ये कर ले. मैंने क्यों कर लिया मुझे समझ नहीं आ रहा है.” विराज ने बताया, “फिल्म में मैं एक पुलिस वाला बना हूं. इस वजह से मेरे पास प्रॉप के तौर पर बंदूक होती है, लेकिन शॉट के वक्त एक आदमी ने मेरी बंदूक ले ली है. ऐसे में जब मैंने बंदूक मांगी तो उन्होंने कहा कि बंदूक तुम्हारे पास आएगी, यहीं खड़े रहो. लेकिन बंदूक कभी नहीं आई.”
खुद को दरकिनार किए जाने का किया जिक्र
विराज ने कहा, “मैं शुक्रगुजार हूं उन लोगों का जिन्होंने मेरे लिए ये फिल्म देखी, लेकिन ये मेरा अब तक का सबसे गंदा एक्सपीरियंस था.” एक्टर ने कहा कि मेकर्स के पास संजय दत्त, शाहरुख खान जैसे स्टार्स हैं. ऐसे में वो आपको क्यों मानेंगे. उन्होनें बताया, “मैं बस बैकग्राउंड में ब्लर इमेज की तरह था. मैं तो बस आया और चला गया”. उन्होंने खुद को दरकिनार किए जाने का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें अपने प्रयासों के बावजूद ऐसा महसूस होता है कि मैं कुछ था ही नहीं.
गर्मियों में की थी शूटिंग
विराज ने कहा, “मैंने मई की गर्मियों में मड आईलैंड पर 10 दिनों तक इसकी शूटिंग की थी, लेकिन पाया कि सिर्फ पहले दिन के फुटेज का इस्तेमाल किया गया.” उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स सिर्फ स्टार पावर के लिए कास्ट किए जाते हैं. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा लीड़ रोल में हैं. वहीं संजय दत्त सपोर्टिंग रोल में थे.

View this post on Instagram

A post shared by Viraj Ghelani (@viraj_ghelani)

क्या है कहानी?
जवान की कहानी, एक घायल शख्स से शुरू होती है, जिसे आदिवासी समुदाय के लोग बचाते हैं. कुछ महीनों बाद, वही शख्स गांव को बुरे लोगों से बचाता है, जो उन्हें मारने आते हैं. शख्स की याददाश चली गई होती है. इसके बाद कहानी के दूसरे हिस्से को दिखाया जाता है, जिसकी शुरुआत मुंबई मेट्रो के हाइजैक से होती है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक शख्स सिस्टम के खिलाफ जाकर सरकार को वह सब करने के लिए मजबूर कर रहा है, जो आम नागरिकों के लिए जरूरी होते हैं. फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं. एक बेटे और दूसरे बाप के किरदार में. दीपिका ने फिल्म में शाहरुख की मां का रोल किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *