शाहरुख खान की वजह से 26 साल पहले फ्लॉप फिल्म से शुरू हुआ प्रीति जिंटा का करियर! हुआ खुलासा
प्रीति जिंटा ने अपनी करियर की शुरुआत 26 साल पहले शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और प्रीति जिंटा का डेब्यू फ्लॉप फिल्म से हुआ. इसके बाद उसी साल 1998 में प्रीति जिंटा की बॉबी देओल के साथ जब दूसरी फिल्म ‘सोल्जर’ आई तो ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. हालांकि वो शाहरुख और मनीषा की फिल्म से पहले सोल्जर की शूटिंग पूरी कर चुकी थीं, फिर उनकी पहली फिल्म ‘दिल से’ कैसे बन गई?’
सोल्जर’ प्रीति जिंटा की लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म थी. हालांकि अब्बास-मस्तान की फिल्म रिलीज होने से पहले शाहरुख खान की ‘दिल से’ रिलीज़ हुई और ये प्रीति की पहली फिल्म बन गई. एक इंटरव्यू में रमेश तौरानी ने बताया कि उन्होंने पहले फिल्म ‘क्या कहना’ के लिए प्रीति जिंटा को साइन किया था. लेकिन वो फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई. तब ये फिल्म बन रही थी. इसी बीच उन्हें बॉबी देओल के साथ ‘सोल्जर’ में कास्ट किया गया था.
‘दिल से तय समय पर बन गई थी’
रमेश तौरानी ने आगे बताया कि ‘सोल्जर’ के लिए प्रीति के साथ उनका एक कॉन्ट्रैक्ट था कि चाहे कुछ भी हो, उनकी फिल्म पहले रिलीज होगी. इसी दौरान, उन्हें ‘दिल से’ फिल्म के लिए एक ऑफर मिला और उन्होंने प्रीति को वो छोटा सा पार्ट करने की इजाजत दे दी. वो भी इस शर्त पर कि वो उनके साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट पर कायम रहेंगी. लेकिन इसके बाद हुआ कुछ यूं कि ‘दिल से’ तय समय पर बन गई और दूसरी ओर ‘सोल्जर’ भी रिलीज के लिए तैयार थी.
रमेश तौरानी राजी हो गए
लेकिन फिर रमेश तौरानी की ‘सोल्जर’ में देरी हो गई क्योंकि बॉबी देओल की ‘सोल्जर’ से पहले आई फिल्म ‘करीब’ का म्यूजिक जून में रिलीज होना था. इसके बाद ही ‘सोल्जर’ आती. इसी देरी को देखते हुए शाहरुख खान और मणिरत्नम ने उनसे संपर्क किया और ‘सोल्जर’ से पहले ‘दिल से’ को रिलीज करने की बात कही. रमेश तौरानी इसके लिए राजी हो गए. इस तरह ‘सोल्जर’ और ‘क्या कहना’ से पहले ‘दिल से’ रिलीज हो गई और प्रीति जिंटा की पहली फिल्म बन गई.