शाहरुख खान के साथ फ्लॉप फिल्म देने वाले डायरेक्टर ने अब उनको ये क्या कह दिया?
शाहरुख खान का सुपरस्टार बनने का सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं, जबकि कुछ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये में से इस पिक्चर ने दुनियाभर में करीब 178 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इन्हीं फिल्मों में से एक है ‘जीरो’. ये मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात की है.
शोशा को दिए हालिया इंटरव्यू में आनंद एल राय ने शाहरुख के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने साफ किया कि भले ही फ्लॉप फिल्म थी, लेकिन शाहरुख से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है. आनंद ने कहा कि शाहरुख किसी भी फिल्म से बढ़कर हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस शानदार रहा.
शाहरुख से आनंद एल राय को मिली ये सीख
शाहरुख के बारे में बात करते हुए आनंद ने कहा कि शाहरुख के साथ काम करना सिर्फ फिल्म बनाना ही नहीं, बल्कि ये एक्सपीरियंस उनके लिए जिंदगी को समझने जैसा था. उन्होंने बातचीत में कहा, “अगर आप मुझसे पूछें कि मैंने शाहरुख से क्या सीखा, तो मैं कहूंगा कि मैंने उनसे फाइटर बनना सीखा. वो एक बेहतरीन फाइटर हैं. उन्हें पता है कि कैसे वापसी करनी है और उन्हें पता है कि कैसे अपने लिए रास्ता बनाना है. हमारे बीच का रिश्ता नहीं बदला है. शाहरुख खान जैसा इंसान कभी भी हिट या फ्लॉप फिल्म के लिए अपने रिश्ते खराब नहीं करेगा.”
‘जीरो’ की कहानी एक छोटे कद के शख्स पर बेस्ड थी. ये फिल्म साल 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. शाहरुख खान की हर पिक्चर की तरह इस फिल्म को लेकर भी काफी चर्चा रही. लेकिन उम्मीदों के मुताबिक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, अभय देओल, मोहम्मद जीशान अय्यूब, आर माधवन, तिग्मांशु धूलिया और शीबा चड्ढा जैसे सितारे अहम रोल में नजर आए थे.
आनंद एल राय की आने वाली फिल्म
आनंद एल राय इन दिनों ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर चर्चा में हैं. वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल लीड रोल में हैं. वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ का दर्शकों के बीच बज बना हुआ है. इस फिल्म में वो पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
फैंस इस पिक्चर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस साल नवंबर तक फ्लोर पर आ सकती है. शाहरुख की लेटस्ट फिल्मों पर नजर डालें तो इसमें ‘डंकी’, ‘जवान’ और ‘पठान’ शामिल हैं. ‘जवान’ और ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. वहीं ‘डंकी’ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था.