शाहरुख खान या अक्षय कुमार? किस एक्टर की गर्ल गैंग ने बॉक्स ऑफिस पर छापे पैसे ही पैसे

Shah Rukh Khan की फिल्मों के लिए उनका नाम ही काफी होता है. हालांकि हर फिल्म हीरो-हीरोइन और विलेन के बिना अधूरी होती है. वहीं सालभर बड़े पर्दे पर छाए रहने वाले Akshay Kumar की फिल्में चलें या न चले, लेकिन उनका फिल्मी करियर फुल स्पीड के साथ ट्रैक पर दौड़ रहा है. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उनकी झोली में इस वक्त 7-8 फिल्में मौजूद हैं. लेकिन शाहरुख खान और अक्षय कुमार के बीच एक बात कॉमन है. ये दोनों ही सुपरस्टार अपनी फीमेल गैंग के साथ जब थिएटर में आए, तो बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कारोबार कर डाल. चलिए जानते हैं कि शाहरुख या अक्षय, किसकी गर्ल गैंग ने सबसे ज्यादा पैसे कमाए.
जवान – (शाहरुख खान की गर्ल गैंग)
पिछले साल की सबसे बड़ी हिट और हिंदी सिनेमा की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर ‘जवान’ के जरिए शाहरुख खान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. हालांकि ये काम शाहरुख ने अकेले नहीं किया, इस बड़े आंकड़े को छूने में सुपरस्टार की गर्ल गैंग ने उनका बराबर साथ दिया. साउथ की लेडी स्टार नयनतारा, बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादपकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्या, अमृता अय्यर इस गर्ल गैंग का अहम हिस्सा हैं. न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि फिल्म में भी किंग खान इन्हीं लेडिज की मदद से अपने दुश्मनों को हराने में कामयाब हो पाते हैं. ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1160 करोड़ की झन्नाटेदार कमाई की थी. इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.

चक दे इंडिया – (शाहरुख की फीमेल हॉकी टीम)
साल 2007 में शाहरुख खान पहली बार कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे. स्पोर्ट ड्रामा फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख ने फीमेल हॉकी टीम के कोच की कमान संभाली थी. इस फिल्म में उनके साथ सागरिका घटगे, विद्या मालवडे, चित्रांशी रावत, शिल्पा शुक्ला, अनिया नायर, तान्या अबरोल, निशा नायर समेत कई और एक्ट्रेसेस भी मौजूद थी. इस फिल्म को बनाने के लिए 24 करोड़ का खर्चा किया गया था. शाहरुख ने अपनी गर्ल गैंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. शाहरुख को अपनी इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड भी मिले थे.

मिशन मंगल – (अक्षय कुमार की गर्ल गैंग)
अक्षय कुमार की फिल्मों में दो या तीन एक्ट्रेस का होना कोई बड़ी बात नहीं है. सुपरस्टार ने अपने फिल्मी करियर में कई मल्टी स्टारर फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 2019 में आई ‘मिशन मंगल’ में अक्षय कुमार लीड एक्टर थे और उनके साथ फीमेल स्टार कास्ट में कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस मौजूद थी.

विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन जैसी एक्ट्रेसेस को अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में देखा गया था. सभी अदाकाराओं ने अपना-अपना किरदार शानदार तरीके से निभाया था. इस फिल्म की काफी तारीफ भी हुई थी. 70 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर 209 करोड़ की बेहतरीन कमाई की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *