शाहरुख खान से भिड़ने वाला विलेन अल्लू अर्जुन को टक्कर देने के लिए तैयार, कर ली बड़ी प्लानिंग

इस वक्त हर तरफ एक ही नाम की गूंज है, वो है- पुष्पाराज. इस साल की सबसे महंगी फिल्म ‘कल्कि 2898एडी’ भी इस बज को कम नहीं कर पाई. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की Pushpa 2 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ढाई महीने से भी कम समय बचा है. फिल्म की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है. मंच भी सेट है अब बस इंतजार है ‘पुष्पाराज’ और ‘श्रीवल्ली’ का. जल्द ‘पुष्पा 2’ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क खत्म हो जाएगा. वहीं अबतक फिल्म के दो गाने भी आ चुके हैं. जहां पहले लिरिकल वर्जन सॉन्ग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, तो वहीं दूसरे गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दोनों दिखाई दिए थे.
कुछ वक्त पहले पता लगा था कि, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के साथ अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज की जाएगी. पर बाद में मेकर्स ने अजय देवगन की फिल्म की रिलीज को आगे खिसका दिया. इसकी वजह शूटिंग बताई गई. उनका कहना था कि, फिल्म के काफी हिस्से का शूट अबतक पूरा नहीं हुआ है. खैर, वजह जो कुछ भी हो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के पास पहले सोलो रिलीज थी, जो अब नहीं है. इसी दिन शाहरुख खान को टक्कर देने वाला विलेन अपनी फिल्म रिलीज करने वाला है.
शाहरुख से भिड़ने वाले विलेन ने क्या कर दिया?
जॉन अब्राहम अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ते हैं. ‘सत्यमेव जयते’ हो या फिर ‘बाटला हाउस’… दोनों ही फिल्मों ने फैन्स को खूब इम्प्रेस किया है. इस वक्त वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं, जो है- ‘वेदा’. फिल्म में भर-भरकर एक्शन देखने को मिलने वाला है. जॉन अब्राहम के साथ पिक्चर में शरवरी वाघ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म पहले 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. पर अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है.

View this post on Instagram

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

हाल ही में जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर एक धांसू पोस्टर शेयर किया. पहली तस्वीर में जहां जॉन का खूंखार अंदाज दिखाई दे रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ वो शरवरी को बचाकर ले जाते दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए वो लिखते हैं: वो आ रहे हैं, इंसाफ की जंग लड़ने… फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज करने का ऐलान किया गया है. यह एक हाई ऑक्टेन फिल्म होने वाली है.
अब होगा अल्लू अर्जुन Vs जॉन अब्राहम
फिल्म का टीजर मई में रिलीज कर दिया गया था. इसमें जबरदस्त एक्शन सीन्स की कुछ खास झलक देखने को मिली थी. इस धांसू टीजर को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स भी मिला था. ऐसे में यह तो क्लियर हो गया है कि जॉन अब्राहम की पिक्चर का अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से क्लैश होने वाला है.
पहले जॉन अब्राहम की फिल्म 12 जुलाई को आने वाली थी. इसी तारीख पर बीते दिनों अक्षय कुमार ने अपनी ‘सरफिरा’ को लाने का ऐलान किया था. अक्षय कुमार की मुसीबत बनने से पहले ही जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म की रिलीज खिसका दी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *