शिमरॉन हेटमायर ने CPL में 11 छक्के मारकर मचाई सनसनी, रिकॉर्ड बनाकर भी टूटा दिल
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 7वां मैच गयाना अमेजॉन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस प्रैट्रियट्स के बीच खेला गया. गयाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए गयाना के बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने पूरी पारी में कुल 23 छक्के लगाए. इसमें से 11 छक्के अकेले शिमरॉन हेटमायर ने जड़ दिए. इतना ही नहीं उन्होंने इसके दम पर अपनी टीम को 266 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. साथ ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया, फिर भी उनका दिल टूट गया. इसकी वजह है कि वो शतक से चूक गए.
बनाया रिकॉर्ड, 9 रन से चूके शतक
सेंट किट्स एंड नेविस प्रैट्रियट्स के खिलाफ मुकाबले में शिमरॉन हेटमायर ने काफी खूंखार अंदाज में बल्लेबाजी की. वो लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे. हेटमायर ने 39 गेंदों में 233 के स्ट्राइक रेट से 91 रन की विस्फोटक पारी भी खेली, लेकिन वह केवल 9 रन से शतक से दूर रह गए. 19वें ओवर में वह ओडीन स्मिथ को 4 छक्के लगा चुके थे और आखिरी गेंद फिर से एक गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन कैच थमा बैठे. इस पारी के दौरान हेटमायर ने 11 छक्के लगाए लेकिन एक भी चौका नहीं जड़ा. इसके साथ ही वह सीपीएल के इतिहास में एका पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके पहले ये कारनामा 6 बल्लेबाज कर चुके हैं.
View this post on Instagram
A post shared by CPL T20 (@cplt20)
टीम ने भी बनाया रिकॉर्ड
हेटमायर की तूफानी पारी की मदद से उनकी टीम 20 ओवर में 266 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में सफल रही. इस स्कोर के साथ ही गयाना की टीम ने सीपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया. सीपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम है. उन्होंने 2019 के सीजन में 267 रन बनाए थे.
दूसरी ओर हेटमायर के अलावा ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 37 गेंद में 186 के स्ट्राइक रेट से 67 रन और कीमो पॉल ने 14 गेंद में 271 के स्ट्राइक रेट 38 रन की धुआंधार पारी खेली. इस पारी में गुरबाज ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए, वहीं कीमो पॉल ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.