शिवसेना के बाद अब ‘ठाकरे’ पर हक! एकनाथ शिंदे को स्मिता से मिलेगी मुंबई में संजीवनी?

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने ठाकरे परिवार से स्मिता ठाकरे को महाराष्ट्र फिल्म डिविजन पॉलिसी का चेयरमैन नियुक्त किया है. शिंदे का यह राजनीतिक दांव विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में है. चर्चा की 2 वजहें हैं. पहली वजह, स्मिता का ठाकरे परिवार से जुड़ाव और चर्चा की दूसरी वजह लंबे वक्त बाद सार्वजनिक जीवन में इतनी बड़ी एंट्री ली है.
हालांकि, इस पूरी कवायद में सवाल यह उठ रहा है कि क्या स्मिता के जरिए एकनाथ शिंदे मुंबई की सियासत में संजीवनी हासिल कर पाएंगे?
पहले जानिए स्मिता ठाकरे कौन हैं?
बालासाहेब ठाकरे के 3 बेटे हैं. सबसे बड़े बिंदु माधव, उसके बाद जयदेव और फिर उद्धव ठाकरे. स्मिता जयदेव ठाकरे की पत्नी रही हैं. जयदेव ठाकरे और स्मिता के 2 बच्चे भी हैं. जयदेव ने 2004 में स्मिता को छोड़ दूसरी शादी कर ली.
कहा जाता है कि जयदेव के इस फैसले से बालासाहेब ठाकरे खूब नाराज हुए थे.
जयदेव से तलाक होने के बाद स्मिता फिल्म इंडस्ट्री में चली गईं. 2009 में स्मिता ने कांग्रेस में जाने की बात कही थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया.
कभी शिवसेना की पावर सेंटर थीं स्मिता
1995 से लेकर 2005 तक शिवसेना के भीतर स्मिता ठाकरे को पावर सेंटर माना जाता था. कहा जाता है कि स्मिता के कहने पर ही बालासाहेब ठाकरे ने मनोहर जोशी की जगह नारायण राणे को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी थी.
एक इंटरव्यू में स्मिता के पूर्व पति जयदेव ठाकरे ने कहा था कि 2004 में स्मिता से मेरा तलाक हुआ था, लेकिन स्मिता फिर भी मातोश्री आती थी. जयदेव के मुताबिक वे पिताजी से काम के सिलसिले में मिलती थी.
हालांकि, उद्धव ठाकरे के शिवसेना में आने के बाद स्मिता का मातोश्री में आना-जाना कम हो गया. उद्धव की वजह से उनका राजनीतिक कैनवास भी सिमट गया. स्मिता इसके बाद से ही राजनीतिक नेपथ्य में चली गईं.
स्मिता के जरिए क्या साधने चाहते हैं शिंदे?
1. शिंदे की कोशिश ठाकरे विरासत पर- शिवसेना में बगावत के बाद एकनाथ शिंदे को सीएम की कुर्सी के साथ-साथ पार्टी की कमान भी मिल गई. शिंदे अभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं साथ ही वे शिवसेना के प्रमुख हैं. शिवसेना की तीर-कमान भी उन्हीं के पास है.
शिंदे की कोशिश अब ठाकरे की विरासत को भी साधने की है. शुरू में उन्होंने इसके लिए राज ठाकरे से संपर्क किया, लेकिन राज की डिमांड काफी ज्यादा है. शिंदे अभी उस स्थिति में नहीं हैं कि राज को अपने साथ रख सके.
ऐसे में कहा जा रहा है कि स्मिता के जरिए एकनाथ शिंदे ठाकरे की विरासत को भी जोड़ने की कवायद कर रहे हैं.
2. मुंबई में परफॉर्मेंस सुधारने की रणनीति- एकनाथ शिंदे की शिवेसना ने भले लोकसभा में 7 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन उसे मुंबई की सिर्फ एक सीटों पर ही जीत मिली. वो भी 48 वोटों की मार्जिन से. शिवसेना (शिंदे) को मुंबई की 2 सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई और मुंबई सब-अर्बन में विधानसभा की 36 सीटें हैं. शिवसेना के लिए ये सीटें हमेशा अहम रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि स्मिता को जोड़कर शिंदे अपने इस परफॉर्मेंस को सुधारने में जुटे हैं.
3. गद्दारी टैग से छुटकारा पाने की कोशिश– शिवेसना में बगावत के बाद से ही उद्धव ठाकरे गुट एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों पर गद्दारी का आरोप लगा रहे हैं. उद्धव गुट का पूरा कैंपेन ही इसी पर आधारित है.
शिंदे स्मिता के जरिए यह बताने की कोशिश करना चाहते हैं कि शिवसेना में बगावत उन्होंने मजबूरी में लिया है. एक इंटरव्यू में स्मिता ने भी कांग्रेस और शरद पवार के साथ जाने पर उद्धव को निशाने पर लिया था.
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर होने हैं चुनाव
2024 के अंत में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. मुख्य मुकाबला एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी गठजोड़ का उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी (शरद) से है.
कहा जा रहा है कि एनडीए में एकनाथ शिंदे की पार्टी को 80-85 सीटें लड़ने के लिए मिल सकती है. शिंदे को मुंबई, ठाणे और कोकण इलाके में ज्यादा सीटें लड़ने के लिए मिल सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *