शुभमन गिल का बर्थडे पड़ा फीका, दलीप ट्रॉफी में टीम को मिली इंडिया-B से करारी शिकस्त

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले खत्म हो गए और श्रेयस अय्यर की तरह स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को भी करारी हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 76 रन से हरा दिया. शुभमन गिल के लिए ये हार इसलिए भी ज्यादा चुभने वाली रही क्योंकि वो बल्ले से नाकाम रहे, कप्तानी में भी असर नहीं डाल सके और फिर अपने बर्थडे वाले दिन हर मोर्चे पर फेल होकर टीम की हार के गवाह बने. मैच के आखिरी दिन इंडिया ए को जीत के लिए 275 रन चाहिए थे लेकिन पूरी टीम 194 रन पर ढेर हो गई.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के आखिरी दिन रविवार 8 सितंबर को इंडिया-बी ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 150 रन से आगे बढ़ाई. वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर थे लेकिन इंडिया-ए ने बचे हुए 4 विकेट चटकाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. तेज गेंदबाज आकाश दीप एक बार फिर स्टार रहे और उन्होंने इन 4 में से 3 विकेट अपने नाम किये और इंडिया-बी को 181 रनों पर ढेर कर दिया. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले आकाश ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटक कर टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा मजबूत किया.
(खबर अपडेट हो रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *