शुभमन गिल को कप्तानी नहीं आती… अमित मिश्रा ने बोला सीधा हमला, BCCI को भी कठघरे में खड़ा कर दिया
T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया. इस दौरे पर शुभमन गिल को टीम की कप्तानी मिली. टीम ने वहां जाकर गिल की कप्तानी में पहली T20 सीरीज भी जीत ली. लेकिन, अमित मिश्रा को लगता है कि शुभमन गिल को कप्तानी नहीं आती. उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में गिल की कप्तानी को लेकर काफी कुछ कहा है. और, उसमें कुछ भी ऐसा नहीं जिसे सुनकर ये लगे कि टीम इंडिया के लिए खेल चुके मिश्रा जी, शुभमन गिल की कप्तानी से कहीं से भी प्रभावित है. बल्कि, उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उसके बाद ऐसा लग रहा है जैसे BCCI भी कठघरे में है.
अमित मिश्रा ने यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर लगभग टीम इंडिया से जुड़े हर पहलू पर दिल खोलकर बोला. इसी दौरान उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी पर भी बोला. हालांकि, ये गिल की कप्तानी को लेकर कुछ कहना कम, सवाल उठाना ज्यादा रहा. अमित मिश्रा ने कहा कि पता नहीं क्यों गिल को कप्तान बना दिया, जबकि उसको कप्तानी करने आती भी नहीं.
शुभमन गिल को कप्तानी नहीं आती- अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने शुभमन गिल के बारे में क्या कहा, पहले वो पूरी बात जान लीजिए. उन्होंने कहा कि मैंने उसे IPL में देखा है. वो नहीं जानता की कप्तानी कैसे करते हैं? उसे कप्तानी का मतलब पता नहीं है. ऐसे में उसे क्यों कप्तान बनाया गया, मुझे नहीं पता. ये एक बड़ा सवाल है. क्या सिर्फ इसलिए आप किसी को कप्तानी सौंप सकते हो कि वो भारतीय टीम में बना हुआ है?
अमित मिश्रा के बयान के मायने
साफ है अमित मिश्रा का ये बयान सीधे-सीधे शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़ा करता है. ये सवाल खड़ा करता है BCCI पर भी, जिसने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें T20 टीम की कप्तानी सौंपी? साथ ही मिश्रा जी का ये बयान IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की सोच पर भी सवाल उठाने वाला है, जिसने हार्दिक पंड्या के जाने के बाद IPL 2024 में गिल को कप्तानी दी.
गायकवाड़ को बताया गिल से बड़ा बल्लेबाज
अमित मिश्रा IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में रहे हैं. लेकिन, टीम इंडिया के लिए उन्होंने केवल 10 T20I ही खेले हैं. 10 T20 इंटरनेशनल खेलने वाले अमित मिश्रा ने शुभमन गिल को लेकर एक और बात कही है. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को गिल से बेहतर बल्लेबाज बताया है.