शुभमन गिल को डॉक्टर ने दी बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस

शुभमन गिल पर्थ टेस्ट नहीं खेल सके थे. उम्मीद थी कि वो दूसरे टेस्ट में, जो कि एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा, उसमें वापसी कर सकते हैं. लेकिन, डॉक्टर की बातों के बाद अब उनके उसमें भी खेलने पर सस्पेंस है. शुभमन गिल को पर्थ टेस्ट के शुरू होने से पहले प्रैक्टिस को दौरान चोट लगी थी. उनकी हाथ की उंगली में चोट लगी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से गिल की इंजरी पर अपडेट दिया है, जिसमें उनके दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने की आशंका जताई गई है.
अभ्यास मैच से बाहर, दूसरा टेस्ट खेलने पर सस्पेंस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. ये मुकाबला डे-नाइट होगा यानी खेल पिंक बॉल से होगा. डॉक्टर से मिली सलाह के बाद दूसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस के बीच गिल के अब 2 दिनी अभ्यास मैच में भी नहीं खेलने पर मुहर लग चुकी है. भारतीय टीम को कैनबरा में दो दिन का अभ्यास मैच खेलना है, जो कि पिंक बॉल से होगा.
डॉक्टर ने गिल को दी आराम की सलाह
सूत्रों के हवाले से TOI ने लिखा कि डॉक्टर से शुभमन गिल को 10 से 14 दि पूरी रेस्ट की सलाह मिली है. मतलब वो प्रैक्टिस मैच में नहीं खेलेंगे. इसके अलावा उनके दूसरे टेस्ट में भी उतरने पर सस्पेंस है. सूत्रों ने बताया कि उससे पहले हम उनकी इंजरी की रिकवरी देखना चाहेंगे. वो कैसा महसूस कर रहे हैं. अगर वो ठीक हो भी गए तो भी लगता है कि उन्हें टेस्ट मैच में उतरने से पहले प्रैक्टिस की जरूरत होगी.
हाल ही में मुंबई के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के सेलेक्टर जतिन परांजपे ने भी कहा था कि गिल की इंजरी ऐसी है जिसमें खिलाड़ी को 2-3 टेस्ट बाहर रहना पड़ सकता है.
शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने पर चर्चा नहीं
शमी को लेकर सूत्रों ने TOI से कहा कि अभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोई चर्चा नहीं है. इसे लेकर कोई बातचीत भी नहीं हुई है, शमी फिलहाल सैयम मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने पहला टेस्ट 295 रन से जीता था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *