शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे हार्दिक पंड्या का बड़ा नुकसान, T20 में लेंगे रोहित शर्मा की जगह?

बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 11 सालों के बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. अब की जीत को एक सप्ताह हो चुके हैं और अब यह टीम एक नए सफर पर निकल चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के साथ ही भारतीय टीम के तीन दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही टीम कप्तान के साथ नंबर 3 और लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर की जगह खाली हो गई थी. अब जिम्बाब्वे दौरे पर बीसीसीआई इनका विकल्प तलाशने की कोशिश कर रही है. इसमें सबसे ज्यादा जद्दोजहद टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी को लेकर है.
शुभमन गिल करेंगे हार्दिक पंड्या का नुकसान?
शुभमन गिल पहले ही अपनी बल्लेबाजी लोहा मनवा चुके हैं. टी20 और वनडे फॉर्मेट में उन्होंन अभी तक शानदार बल्लेबाजी की और लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश था, जिसके कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह नहीं मिली थी. अब उनके पास एक बार फिर से अपना दम दिखाने का मौका है. इस दौरे पर वो पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी भी करने वाले हैं. अगर वो अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी कप्तानी करते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा दावेदार हो सकते हैं.
पांच मैचों की सीरीज में कामयाबी के साथ ही वो पहले से कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हार्दिक पंड्या का भी नुकसान करा सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह पंड्या की इंजरी है. पंड्या अक्सर अपनी इंजरी की वजह से बाहर होते रहते हैं. ऐसे में बीसीसीआई को रोहित शर्मा के मजबूत विकल्प की जरूरत है. गिल फिटनेस से लेकर बल्लेबाजी तक बीसीसीआई के सभी पैमानों पर फिट बैठते हैं. इसके अलावा वो कम उम्र में ही भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा बन चुके हैं.
कप्तानी में कितना है गिल का अनुभव?
शुभमन गिल पहली बार इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं. इसके पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के जाने के बाद गुजरात जायंट्स की कप्तानी संभाली थी. ये सीजन कप्तानी के लिहाज से उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और केवल 5 मैच ही जीत सकी थी, जिसके कारण वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके थे. इसके पहले वो अंडर-19 में टीम इंडिया के उपकप्तान थे. वहीं 2019 में घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी इंडिया ब्लू टीम का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं.
रोहित शर्मा की जगह लेना चाहते हैं गिल
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की जगह लेने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि रोहित शर्मा ओपनिंग करते थे. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भी ओपनिंग की थी. अब वो टी20 में भारतीय टीम के लिए ओपन करना चाहते हैं. हालांकि, गिल के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों के स्तर को मैच करना मुश्किल है, लेकिन वो बिना दबाव के इन चुनौतियों को पार करने के लिए तैयार हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *