शुरू हुई रजनीकांत की अगली फिल्म की शूटिंग, इधर श्रुति हासन ने कर दिया ऐसा काम

श्रुति हासन को लेकर कहा जा रहा था कि वो रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कुली’ में नजर आने वाली हैं. खबर थी कि वो इस पिक्चर में रजनीकांत की बेटी के रोल में दिखेंगी. इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. इसी बीच श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘कुली डे 1.’ लेकिन उसके बाद उन्होंने ये स्टोरी डिलीट कर दी. अब इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.
ये फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है. इस पिक्चर में रजनीकांत और श्रुति हासन के अलावा सत्यराज के होने की खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म अप्रैल 2025 तक रिलीज हो सकती है. फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ‘कुली’ से जुड़ा अपडेट शेयर किया था.

शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
आज यानी 5 जुलाई को सन पिक्चर्स की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया था. इसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में ये जानकारी दी गई कि पिक्चर की शूटिंग 5 जुलाई से शुरू हो गई है. कैप्शन में लिखा है, “‘सुपरस्टार-लोकी संभवम’ शुरू, ‘कुली’ आज से शुरू.” मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है.

Superstar-Loki Sambhavam begins! #Coolie shooting starts today @rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial @anbariv @Dir_Chandhru pic.twitter.com/Cq49chKVIi
— Sun Pictures (@sunpictures) July 5, 2024

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुली’ एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली है. इसकी कहानी सोने की तस्करी करने वालों के इर्द-गिर्द घूमती है. अनिरुद्ध रविचंदर इस फिल्म के म्यूजिक का काम संभाल रहे हैं. मेकर्स ने कहा है कि इस पिक्चर से जुड़ी बाकी जानकारी जल्द ही दर्शकों के साथ शेयर की जाएगी. रजनीकांत के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *