शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा का हुआ ऐसा हाल, घायल हाथ की तस्वीर वायरल, क्या है सच्चाई?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा लाइट कैमरा और ऐक्शन की दुनिया में लौट गई हैं. मुंबई से वापस जाने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म द ब्लफ की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने जब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है, तब से ही वो इससे जुड़ी हर अपडेट इंस्टाग्राम के ज़रिए फैंस को देती आ रही हैं.
कुछ वक्त पहले ऑस्ट्रेलिया में ही शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को चोट लग गई थी. उन्होंने खुद चोट लगने की जानकारी देते हुए तस्वीर शेयर की थी. अब उन्होंने अपने घायल हाथ की तस्वीर शेयर की है. पर ठहर जाइए! प्रियंका के हाथ में जो जख्म दिख रहा है वो असली नहीं है, बल्कि मेकअप के ज़रिए उनके हाथ पर जख्म के निशान बनाए गए हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें ऑस्ट्रेलियन मेकअप आर्टिस्ट शैरोन रॉबिंस उनके हाथ पर काम करती दिख रही हैं. पहली बार तस्वीर देखने पर फैंस शायद डर जाएं और सोचने लगे कि प्रियंका को क्या हो गया. हालांकि ये सारा कमाल शैरोन के मेकअप का है. प्रियंका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लगता है मुझे मैनीक्योर की ज़रूरत है. #द ब्लफ.”
प्रियंका चोपड़ा के हाथ की तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा लगातार जिस तरह से फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर करती आ रही हैं, उससे साफ है कि फिल्म द ब्लफ में प्रियंका ज़ोरदार एक्शन करती नज़र आएंगी. द ब्लफ का निर्देशन फ्रैंक ई फ्लावर कर रहे हैं. इस पिक्चर में प्रियंका एक महिला समुद्री डाकू का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पास्ट से जूझते हुए अपने परिवार की रक्षा करती हैं.
अनंत की शादी में खूब नाचीं प्रियंका
पिछले हफ्ते प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की शादी में पहुंचीं थीं. इस दौरान वो अनंत की बारात में खूब नाची थीं. प्रियंका ने बॉलीवुड के भी कई सितारों से मुलाकात की थी. बाद में उन्होंने अनंत-राधिका के लिए एक बधाई वाला पोस्ट भी लिखा था.