शूट से लेकर रिलीज तक, अजय देवगन की 4 बड़ी अपकमिंग फिल्मों की सारी जानकारी है यहां
Ajay Devgn Upcoming Movies: साल 2024 में अब तक अजय देवगन की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. पहली ‘शैतान’, जो मार्च महीने में आई और दूसरी ‘मैदान’ जो अप्रैल में रिलीज हुई. ‘शैतान’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया और सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई कर ली, पर ‘मैदान’ का जादू नहीं चला और सिर्फ 52.29 करोड़ का ही बिजनेस हुआ. फिल्म के नाम के साथ फ्लॉप का टैग जुड़ा गया.
2 अगस्त को वो अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं. नाम- ‘औरों में कहां दम था’. इस पिक्चर में अजय के साथ तब्बू और जिम्मी शेरगिल नजर आने वाले हैं. अजय की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट थोड़ी लंबी है. अभी उनके खाते में चार और बड़ी फिल्में हैं, जिनमें में वो आने वाले समय में दिखेंगे. वो सभी अजय की पुरानी फिल्मों के सीक्वल हैं. चलिए जानते हैं कि उन आगामी फिल्मों का काम कहां तक पहुंचा है.
1. सिंघम अगेन
लिस्ट में सबसे बड़ी फिल्म है ‘सिंघम अगेम’. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट ने काफी अच्छा बिजनेस किया था. अब बारी है तीसरी किश्त की. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ‘सिंघम अगेन’ में बहुत ज्यादा वीएफएक्स का काम है. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी इसे एडिटिंग टेबल पर नहीं ले जाया गया है. ये फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसी रिपोर्ट में उनकी बाकी चार फिल्मों को लेकर भी जानकारी शेयर की गई है.
2. रेड 2
पहले ‘रेड 2’ दीवाली पर आने वाली थी और ‘सिंघम अगेन’ अगस्त में आनी थी. हालांकि, फिर जब दीवाली स्लॉट को ‘सिंघम’ के लिए बुक कर दिया गया ऐसे में अब ‘रेड 2’ अगले साल आएगी. इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. बस, तीन-चार दिनों का काम और बचा हुआ है. कहा जा रहा है कि अभी दूसरी फिल्मों में बिजी होने की वजह से अजय बची हुई शूटिंग दो महीने के बाद ही कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि इस पिक्चर के पोस्ट-प्रोडक्शन जैसे- एडिटिंग और वीएफएक्स में भी काफी समय लगने वाला है.
3. सन ऑफ सरदार 2
लिस्ट में एक नाम साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल का भी है. पहले पार्ट ने इंडिया में 100 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया था. अब वो दूसरे पार्ट में जुट चुके हैं. हाल ही में अजय ने एडिनबर्ग में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. आने वाले दो महीने तक उनका फोकस इसी फिल्म पर होगा, उसके बाद फिर वो दूसरी फिल्मों के बचे हुए काम करेंगे.
4. दे दे प्यार दे दे 2
अजय की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में एक नाम ‘दे दे प्यार दे दे 2’ का भी है. इस पिक्चर की थोड़ी शूटिंग हुई है तो कुछ हिस्सों को अभी फिल्माना बाकी है. पहले वो 2 महीने तक ‘सन ऑफर सरदार 2’ की शूटिंग करेंगे, उसके बाद ‘दे दे प्यार दे दे 2’ पर लौटेंगे. अपना इतना सारा काम खत्म करने के बाद अजय वापस से ‘सिंघम अगेन’ से जुड़ जाएंगे और इसका पोस्ट-प्रोडक्शन काम निपटाएंगे, ताकि ये पिक्चर समय पर रिलीज हो सके.
‘सिंघम अगेन’ अजय के करियर की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म है. साल 2011 में आए इसके पहले पार्ट ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई थी, जिसने 140 करोड़ करोड़ के कलेक्शन के साथ सुपरहिट का टैग अपने नाम किया था. अब इसकी तीसरी किश्त तो इस साल रिलीज हो जाएगी, हालांकि लिस्ट में शामिल अजय की बची हुई दूसरी फिल्मों के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा.