शेख मुजीब हत्याकांड पर अब बांग्लादेश में नहीं मानेगा राष्ट्रीय शोक, अंतरिम सरकार का बड़ा फैसला
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. इस बीच मंगलवार को डॉ यूनुस ने पहला बड़ा राजनीतिक फैसला लिया है, जिसके मुताबिक अब बांग्लादेश में 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक नहीं मनाया जाएगा.
बांग्लादेश की नवगठित अंतरिम सरकार ने कहा कि अब शेख मुजीबुर रहमान हत्याकांड पर 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक नहीं मनाया जाएगा. अंतरिम सरकार ने शेख मुजीबुर रहमान की हत्या को बांग्लादेश के इतिहास में शर्मनाक या राष्ट्रीय स्तर की घटना मानने से इनकार कर दिया है. शेख हसीना के शासनकाल में 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक मनाया जाता था.
खबर अपडेट हो रही है…