शेफाली-मंधाना ने चेन्नई में रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तान का 20 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत महिला क्रिकेट टीम की ओपनर्स ने 28 जून शुक्रवार को एक बड़ा कारनामा किया है. चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर 292 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप की. इस पारी में मंधाना ने 149 रन, वहीं शेफाली ने 143 रन बनाए. इसके साथ ही दोनों ने 20 साल पुराने का पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान की ओपनर्स साजिदा शाह और किरण बलूच के नाम था. साल 2004 में दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 241 रन जोड़े थे.
वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूकीं
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चेन्नई में हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की दोनों ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए शतक जड़ दिए. मंधाना ने अपने करियर का चौथा और टेस्ट का पहला शतक लगाया. वहीं शेफाली ने अपने करियर की पहली सेंचुरी बनाई.

OPENERS’ ONSLAUGHT! Smriti Mandhana & Shafali Verma dominate the Proteas bowling attack with both scoring 1⃣0⃣0⃣s.
This is the highest opening partnership for India in tests.
Getty • #SmritiMandhana #ShafaliVerma #INDvSA #INDvsSA #TeamIndia #BharatArmy #COTI pic.twitter.com/hCsr63SGvT
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 28, 2024

दोनों ने धीमी शुरुआत के बाद तेजी से रन बटोरने शुरू किए और देखते ही देखते दूसरे सेशन में बोर्ड 292 रनों पार्टनरशिप कर ली. इसके साथ ही उन्होंने वुमेंस टेस्ट क्रिकेट में भारत की पूनम राउत और टी कामिनी के 10 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा. अब शेफाली और मंधाना किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन का पार्टनरशिप करने वाली दुनिया की दूसरी जोड़ी बन गई है. दोनों ऑस्ट्रेलिया की 309 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकीं और वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूक गईं.
सबसे सफल जोड़ी
वुमेंस क्रिकेट में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ये जोड़ी ना केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे सफल जोड़ी है. टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए दोनों के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. ओपनिंग करते हुए मंधाना और शेफाली ने मिलकर भारत के लिए टेस्ट की केवल 9 पारियों में कुल 810 रन बनाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *