शोएब मलिक का बजा डंका, पाकिस्तान के संन्यास ले चुके खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को भी नहीं बख्शा, WCL में लगाया जीत का ‘चौका’

बाबर आजम की टीम का शोर मचे ना मचे लेकिन अभी पाकिस्तान के संन्यास ले चुके खिलाड़ियों का जलवा देखने को जरूर मिल रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में पाकिस्तान चैंपियंस जीत के रथ पर सवार है. उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. इन 4 मैचों में उनका प्रदर्शन देखने के बाद अब तो ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्हें हराना ही मुश्किल है. हर मैच में एक नया खिलाड़ी हीरो बन रहा है. कोई दूसरा परफॉर्म कर रहा है. WCL में पाकिस्तान चैंपियंस ने अपनी चौथी जीत की स्क्रिप्ट इंग्लैंड चैंपियंस को हराकर लिखी है.
एजबेस्टन मैदान पर 7 जुलाई को खेले मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ पहले दमदार बल्लेबाजी की. फिर कसी गेंदबाजी से अपने बनाए रनों को शानदार अंदाज में डिफेंड किया. इंग्लैंड चैंपियंस के खेल को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा जैसे वो मैच में पाकिस्तान चैंपियंस को टक्कर देते दिखे हों. इंग्लैंड चैंपियंस को पाकिस्तान चैंपियंस ने 79 रनों से हराया, जिसके हीरो गेंद और बल्ले दोनों से जलवा बिखेरने वाले शोएब मलिक रहे.
बल्ले से छाए शोएब, पाकिस्तान ने रनों से भरी ‘जेब’
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 196 रन बनाए. इंडिया चैंपियंस के खिलाफ जीत के हीरो रहे शर्जिल खान इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके. वो बस 13 रन ही बना सके. लेकिन, इंग्लैंड चैंपियंस के लिए पाकिस्तान चैंपियंस के दो शोएब काल बन गए. फिर चाहे वो शोएब मकसूद हों या शोएब मलिक, दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब पीटा. और, जो कसर बाकी रह गई, उसे मिस्बाह और रज्जाक ने अपनी छोटी मगर विस्फोटक पारी से पूरा कर दिया.
शोएब मलिक ने 154.55 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 2 छक्के के साथ सिर्फ गेंदों पर 51 रन बनाए. वहीं शोएब मकसूद ने 145.45 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में 64 रन मारे. उनकी इनिंग में 6 छक्के शामिल रहे, जबकि 2 चौके. मिस्बाह 14 गेंदों पर 23 रन और अब्दुल रज्जाक सिर्फ 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट मीकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे दम तोड़ गए ‘इंग्लैंडवाले’
अब इंग्लैंड चैंपियंस के सामने 197 रन का बड़ा लक्ष्य था. पाकिस्तान चैंपियंस की लंबी-चौड़ी बॉलिंग लाइन-अप के सामने ये टारगेट इंग्लैंड के लिए मुश्किल लग रहा था. और, हुआ भी ऐसा ही. वो इसे चेज नहीं कर सके. इंग्लैंड चैंपियंस पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और केवल 17 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
पाकिस्तान की जीत के हीरो बने शोएब मलिक
पाकिस्तान चैंपियंस की ओर से सईद अजमल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं बल्ले से तूफानी अर्धशतक जड़ने वाले शोएब मलिक ने गेंद से 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया. बल्ले और गेंद दोनों से परफॉर्मेन्स देने के लिए शोएब मलिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *