शोएब मलिक ने मान ली हार, आखिर ले ही लिया इतना बड़ा फैसला
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की सारी उम्मीदें छोड़ दी हैं. शोएब मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अब कभी पाकिस्तानी टीम के लिए नहीं खेलना चाहते, उनकी अब इच्छा ही नहीं है. हालांकि शोएब मलिक ने ये भी बताया कि वो अभी संन्यास नहीं लेंगे. शोएब मलिक 2021 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 मैच खेले थे. तीन सालों से उन्हें पाकिस्तानी टीम में मौका नहीं मिला है. मलिक ने हालांकि अभी वनडे और टेस्ट क्रिकेट से ही संन्यास लिय है वो अभी टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
क्या बोले शोएब मलिक?
शोएब मलिक ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, मुझे संतुष्टि है. पाकिस्तान के लिए मैं काफी साल खेल गया और अब मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है पाकिस्तान की टीम से खेलने की. दो फॉर्मेट मैंने पहले ही छोड़ दिए हैं और अभी एक फॉर्मेट बचा है. क्योंकि मैं विदेशी लीग्स में खेलता रहता हूं और जहां मौका मिलता है वहां इंजॉय करता हूं. लेकिन पाकिस्तान से खेलने की अब कोई दिलचस्पी नहीं है.’
I have no interest in playing for Pakistan again. Shoaib Malik
Watch full interview on Cricket Pakistan website pic.twitter.com/mtmdOLhnVH
— Saleem Khaliq (@saleemkhaliq) July 25, 2024
शोएब मलिक का करियर
शोएब मलिक का करियर साल 1999 में शुरू हुआ था. ये खिलाड़ी शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था. आज 23 साल बीत चुके हैं और ये खिलाड़ी अब भी प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहा है. शोएब मलिक का करियर सच में कमाल है. मलिक ने 35 टेस्ट में 3 शतकों के दम पर 1898 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने 287 वनडे में 7534 रन जमाए, जिसमें 9 शतक शामिल हैं. वो पाकिस्तान के लिए 124 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 31 से ज्यादा की औसत से 2435 रन ठोके. टी20 लीग्स की भी बात करें तो करियर में मलिक ने 542 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 13360 रन निकले हैं. इसके अलावा वो 182 विकेट भी चटका चुके हैं.