श्रद्धा कपूर की Stree 2 में होगा डबल धमाका, अब अक्षय कुमार संग विकी कौशल भी आएंगे!

15 अगस्त का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए जबरदस्त होने वाला है. साउथ और बॉलीवुड की एक-दो नहीं, कई बड़ी फिल्में इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंच भी सेट है अब बस इंतजार है 15 अगस्त का. पहले इसी दिन पुष्पाराज की भी एंट्री होने वाली थी, पर यहां मेकर्स ने फिल्म पोस्टपोन की, वहां दूसरे एक्टर्स ने अपनी फिल्म के लिए यह तारीख चुन ली. जो फिल्म इसी दिन थिएटर्स में धमाल मचाने वाली हैं, उसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 भी शामिल है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. सरकटे के आतंक से लेकर पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइमिंग और श्रद्धा-राजकुमार राव का रोमांस… फैन्स को तीनों चीजों ने बेहद खुश कर दिया.
15 अगस्त को बहुत बड़ा धमाका होने वाला है. दरअसल इसी दिन अक्षय कुमार और विकी कौशल भी बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. यूं तो कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबर आई थी कि श्रद्धा कपूर की पिक्चर में अक्षय कुमार का कैमियो होने वाला है. मेकर्स ने उनका स्पेशल अपीयरेंस प्लान किया है. इसकी वजह है उनके फैन्स और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग. ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइज से बाहर होने के बाद से ही अक्षय कुमार के फैन्स उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इसका पूरा-पूरा फायदा Stree 2 को मिलने की उम्मीद है. खैर, अक्षय कुमार और विकी कौशल कैसे इसी दिन दिखने वाले हैं, समझिए.
‘स्त्री 2’ के साथ धमाल मचाएंगे अक्षय-विकी
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree 2 को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. खासकर जबसे फिल्म का ट्रेलर आया है, तब से फैन्स भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई बड़ी फिल्में इस दिन आ रही हैं. इसमें अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’, श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ शामिल हैं. यह रही बॉलीवुड की बात. अब साउथ फिल्मों पर आ जाते हैं. 15 अगस्त को ही रवि तेजा की ‘मिस्टर बच्चन’ आ रही है. वहीं, संजय दत्त की ‘डबल आईस्मार्ट’ भी इसी दिन थिएटर्स में रिलीज होगी. कई बड़े सुपरस्टार्स के बीच पहले ही क्लैश देखने को मिलने वाला है. इसी बीच तरण आदर्श ने X पर एक जानकारी दी.

#Xclusiv… AKSHAY KUMAR + VICKY KAUSHAL TO ARRIVE WITH ‘STREE 2’… 15 Aug 2024 #IndependenceDay marks a significant milestone for enterprising producer #DineshVijan [#MaddockFilms].
While his hugely-anticipated film #Stree2 invades cinemas on [Thu] 15 Aug 2024 pic.twitter.com/19YwbKpHC3
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2024

दरअसल श्रद्धा कपूर की फिल्म Stree 2 के साथ ही दिनेश विजन अपने अगले प्रोजेक्ट्स के टीजर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में पता लगा कि अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की Sky Force और विकी कौशल की Chhava का टीजर इसी फिल्म के साथ दिखाया जाएगा.
विकी-अक्षय कुमार की अगली फिल्म?
अक्षय कुमार साल की शुरुआत से ही अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस साल उनकी दो फिल्में आ चुकी हैं. जहां ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ्लॉप हो गई. वहीं दूसरी फिल्म ‘सरफिरा’ को भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके अलावा 15 अगस्त को ‘खेल खेल में’ रिलीज होने वाली है. इसके बाद 2 अक्टूबर, 2024 को उनकी Sky force आएगी, जिसका टीजर श्रद्धा की फिल्म के साथ आएगा. वहीं बात विकी कौशल की हो तो उनकी हाल ही में ‘बैड न्यूज’ रिलीज हुई. वहीं दिसंबर के पहले वीक में छावा आ सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *