श्रीलंका की कमान अब वामपंथी नेता के हाथ, नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने ली शपथ
पड़ोसी देश श्रीलंका को अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है. सोमवार सुबह अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश के नौवें राष्ट्रपति की शपथ ले ली है. रविवार को हुई मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया पार्टी (SJB) के साजिथ प्रेमदासा को हराया है. दिसानायके मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी (JVP) के गठबंधन मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए थे.
रविवार को हुई मतगणना के पहले फेस में कोई भी उम्मीदवार 50 फीसद वोट लेने में कामयाब नहीं हो पाया था. जिसके बाद चुनाव दूसरे दूसरे प्रेफरेंस दौर में चला गया था. जिसकी गिनती के बाद दिसानायके देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं. श्रीलंका की जनता को उम्मीद है कि वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे और भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान दिसानायके ने खुद एक उदारवादी और बदलाव के लिए अग्रसर नेता के तौर पर पेश किया है.
9TH EXECUTIVE PRESIDENT OF SL
Anura Kumara Dissanayake sworn in as the 9th Executive President of Sri Lanka before the Chief Justice at the Presidential Secretariat.
In his address he said he will work to uphold all values of democracy as President. #lka #SriLanka pic.twitter.com/53K7sSjAqv
— Dasuni Athauda (@AthaudaDasuni) September 23, 2024
श्रीलंका की कमान अब वामपंथी नेता के हाथ
56 साल के अनुरा कुमार दिसानायके को चीफ जस्टिस जयनान्थ जयसूरिया ने शपथ दिलवाई है. दिसानायके श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से सांसद हैं और वामपंथी विचारधारा से प्रभावित है. वह देश की वामपंथी पार्टी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. वे 2019 में भी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ चुके हैं और 2015 से 2018 तक मुख्य विपक्षी सचेतक भी रहे हैं. देश को कर्जे से बाहर निकालने और भ्रष्टाचार कम करने के लिए दिसानायके ने प्रचार के दौरान अपनी नीतियों को जनता के सामने रखा है.
The dream we have nurtured for centuries is finally coming true. This achievement is not the result of any single persons work, but the collective effort of hundreds of thousands of you. Your commitment has brought us this far, and for that, I am deeply grateful. This victory pic.twitter.com/N7fBN1YbQA
— Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) September 22, 2024
चुनाव में जीत मिलने के बाद दिसानायके ने एक्स पर लिखा. “सदियों से हमने जो सपना देखा था, वह आखिरकार साकार हो रहा है. यह जीत किसी एक व्यक्ति के काम का नतीजा नहीं है, बल्कि आप लाखों लोगों के सामूहिक प्रयास का नतीजा है. आपकी प्रतिबद्धता ने हमें यहां तक पहुंचाया है और इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं.”
श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
सोमवार को ही श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यह इस्तीफा देश में सत्ता परिवर्तन के बाद दिया गया. दिसानायके के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम ने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह पद से इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि नए राष्ट्रपति का चुनाव हो चुका है और वह जल्द ही नए मंत्रिमंडल की नियुक्ति करेंगे. 75 साल के गुणवर्धने जुलाई 2022 से प्रधानमंत्री थे और उनका कार्यकाल दो साल से कुछ महीने ही रहा.