श्रीलंका की संसद भंग, 14 नवंबर को होंगे संसदीय चुनाव… राष्ट्रपति बनते ही अनुरा कुमारा दिसानायके का बड़ा ऐलान
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को संसद भंग करने का बड़ा ऐलान कर दिया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसानायके ने संबंधी विशेष राजपत्र अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए है. संसद मंगलवार की रात से भंग मानी जाएगी. देश में अब राष्ट्रपति चुनाव 14 नवंबर को कराए जाएंगे.
अनुरा कुमारा दिसानायके ने 23 सितंबर यानी सोमवार को श्रीलंका के 9वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. ये शपथ उन्हें देश के चीफ जस्टिस जयंत जयसूर्या ने राष्ट्रपति सचिवालय में दिलाई थी. चुनाव जीतने के बाद दिसानायके ने देश को संबोधित करने के बाद जनादेश का सम्मान करने और शांतिपूर्ण सत्ता तरीके सत्ता सौंपने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का आभार जताया.
सोमवार को ली थी शपथ
उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद दिए संबोधन में कहा कि वो सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वो लोकतंत्र को बचाने और नेताओं का सम्मान बहाल करने की दिशा में काम करेंगे. साथ ही वो इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, क्योंकि लोगों के बीच नेताओं को लेकर काफी संदेह है.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है…