श्रीलंका के ये 5 खिलाड़ी गौतम गंभीर के कोचिंग डेब्यू को कर सकते हैं खराब, टीम इंडिया की राह नहीं होगी आसान
श्रीलंका दौरे को लेकर टीम इंडिया को सावधान हो जाने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि ये दौरा उसके लिए उम्मीद से ज्यादा मुश्किल हो. हमारे ऐसा कहने के पीछे की वजह है लंका प्रीमियर लीग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों का लाजवाब फॉर्म और प्रदर्शन. वैसे तो टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का चयन अभी नहीं किया गया है लेकिन जिन 5 खिलाड़ियों के चुने जाने के आसार पूरे हैं, उन्होंने LPL 2024 में तहलका मचा रखा है. अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले इन 5 खिलाड़ियों में श्रीलंका के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों हैं.
भारत का श्रीलंका दौरा
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहले T20 सीरीज खेली जाएगी, जो कि 27-30 जुलाई के बीच होगी. इसके बाद 2 अगस्त से भारत और श्रीलंका वनडे सीरीज खेलेंगे. इस सीरीज से पहले कैसा है श्रीलंका के उन 5 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड जो टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं खतरे की घंटी, आइए जानते हैं.
श्रीलंका के इन 5 खिलाड़ियों से बचके टीम इंडिया!
सबसे पहला नाम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पाथुम निसंका है. 26 साल के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लंका प्रीमियर लीग में अब तक खेले 8 मैच की 8 पारियों में 311 रन बनाए हैं. 161 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए इन रनों के दौरान निसंका ने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया है.
पाथुम निसंका की तरह दूसरे टॉप ऑर्डर बैट्समैन जिनका प्रदर्शन लंका प्रीमियर लीग में लाजवाब रहा है, वो हैं अविष्का फर्नांडो. इन्होंने भी निसंका की तरह 8 मैच की 8 पारियों में 311 रन बनाए हैं. और, इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 166 से ऊपर रहा है. फर्नांडो ने 4 अर्धशतक लगाए हैं.
बल्लेबाजी में एक और बड़ा नाम कुषल परेरा का है, जिन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में करीब 170 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं. इस दौरान कुषल परेरा ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है.
श्रीलंका के एक और स्टार प्लेयर हैं मथीषा पथिराना. इस तेज गेंदबाज ने अपना नाम लंका प्रीमियर लीग के टॉप के गेंदबाजों में लिखा रखा है. 21 साल के इस खिलाड़ी ने 8 मैच की 8 पारियों में 12 विकेट 8.16 की इकॉनमी से लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेने का है.
श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने भी लंका प्रीमियर लीग में 8 मैचों के बाद 12 विकेट लिए हैं. हसारंगा की इकॉनमी 8.86 की रही है और उनका बेस्ट प्रदर्शन अबतक 35 रन देकर 4 विकेट लेने का है.