श्रीलंका जा रहे कार्गो शिप में लगी भीषण आग, बीच समुद्र उठ रहीं ऊंची-ऊंची लपटें
गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक यह जहाज गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका जा रहा था. सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बल ने तुरंत आईसीजी जहाज को उस जगह डायवर्ट कर दिया.
बताया जा रहा है कि जहाज इंटरनेशनल सामान ले जा रहा था. इस पर समुद्री खतरनाक सामान (आईएमडीजी) लदा हुआ था. फिलहाल आईसीजी जहाज क्षेत्र में पहुंच गया है और खराब मौसम के बावजूद आग बुझाने का काम कर रहा है.
बता दें कि आग लगने से चालक दल के सदस्य घबराए हुए हैं, हालांकि आईसीजी जहाज पर मौजूद टीम ने उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. वहीं गोवा से दो और आईसीजी जहाजों को आग बुझाने के लिए भेज गया है. इसके अलावा आईसीजी डोर्नियर विमान भी लॉन्च किया गया है. ताकि बचाव कार्य और तेजी से किया जा सके. फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.