श्रीलंका में ऑनलाइन धोखाधड़ी, 200 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, सबसे ज्यादा भारतीय

श्रीलंकाई पुलिस ने पैसे की ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में कम से कम 200 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से ज्यादातर भारतीय हैं. आपराधिक जांच विभाग को यह भी पता चला कि धोखाधड़ी से मिली धनराशि को ब्रिटेन, दुबई और भारत में बैंक खातों में जमा कराई गई है.
स्थानीय मीडिया ने आपराधिक जांच विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल के नागरिक शामिल हैं, लेकिन भारतीय नागरिकों की संख्या ज्यादा है.
60 भारतीय गिरफ्तार
बता दें कि हाल ही में श्रीलंका में आपराधिक जांच विभाग ने 60 भारतीयों को ऑनलाइन फाइनेंशियल स्कैम करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इन सभी को 27 जून को कोलंबो के उपनगरीय इलाके मडीवेला और बत्तरामुल्ला और पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो से अरेस्ट किया था.
छापेमारी में मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त
गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रवक्ता एसएसपी निहाल थलदुवा ने बताया था कि छापेमारी में 135 मोबाइल फोन और 57 लैपटॉप भी जब्त किए गए. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई, जिसे सोशल मीडिया इंटरैक्शन के लिए कैश का वादा करने का लालच दिया गया था.
अंतरराष्ट्रीय संबंधों का भी खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीआईडी ने नेगोम्बो में एक आलीशान घर पर छापे के दौरान महत्वपूर्ण सबूत मिले. जिसके आधार पर 13 संदिग्धों को पहले गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान 57 फोन और कंप्यूटर जब्त किए गए. वहीं नेगोम्बो में बाद में 19 और गिरफ्तारियां की गईं. इसके बाद दुबई और अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय संबंधों का भी खुलासा हुआ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *