श्रीलंका में बढ़ी मुश्किल, टीम इंडिया से ये स्टार खिलाड़ी बाहर, बाएं हाथ की उंगली टूटी

भारत की महिला क्रिकेट टीम T20 एशिया कप को लेकर श्रीलंका में है. 19 जुलाई से टूर्नामेंट का आगाज हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने पहले ही दिन अपना मैच चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के साथ खेला. भारत ने मुकाबला तो जीत लिया पर टीम की स्टार खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल चोटिल हो गईं. इंजरी के चलते श्रेयांका को एशिया कप से बाहर होना पड़ा है. एशिया कप खेल रही भारतीय महिला टीम में श्रेयांका की जगह तनुजा कंवर ने ली है.
कब टूटी श्रेयांका की उंगली?
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार यानी 20 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि श्रेयांका की बाएं हाथ की एक उंगली टूट गई है. भारतीय ऑफ स्पिनर को ये इंजरी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक कैच को पकड़ने के दौरान हुई. हालांकि, इंजरी के बाद भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी पूरी की. उन्होंने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए.
श्रेयांका का बायां हाथ पहले भी हो चुका घायल
ये कोई पहली बार नहीं जब श्रेयांका पाटिल को इस तरह की इंजरी हुई है. इससे पहले WPL 2024 के दौरान भी उन्हें बाएं हाथ में ही हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते उन्हें वहां कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था. हालांकि, फाइनल में वापसी करते हुए उन्होंने 4 विकेट झटके थे. श्रेयांका को ना सिर्फ WPL 2024 में पर्पल कैप मिला बल्कि वो इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बनी.
तनुजा कंवर को पहली बार मिला मौका
एशिया कप में श्रेयांका पाटिल की जगह तनुजा कंवर ने ली है. 26 साल की इस लेफ्ट आर्म स्पिनर को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है. हालांकि, वो एशिया कप के लिए ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल थीं. तनुजा कंवर को 7 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली महिलाओं की इंडिया ए टीम में भी जगह मिली है. तनुजा ने WPL 2024 में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी थी. 7.13 की इकॉनमी से 8 मैचों में 10 विकेट लेकर तनुजा गुजरात जायंट्स की लीडिंग विकेटटेकर थीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *