श्वेता तिवारी की उम्र की महिलाएं रोज खा लें ये एक लड्डू, हड्डियां रहेंगी मजबूत

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की उम्र 45 साल से ज्यादा है इसके बावजूद वह अभी भी 30 साल की लगती हैं. उनकी फिटनेस और ब्यूटी फैंस को दीवाना बना देती है. इस उम्र में आकर ज्यादातर महिलाएं कमजोर हड्डियों और मांसपेशियों का शिकार हो जाती हैं. घुटनों में कट-कट की आवाज, हर समय पीठ में दर्द या फिर दूसरी हड्डियों से जुड़ी समस्याएं महिलाओं को ज्यादा तंग करती हैं. वुमन्स हेल्थ के कमजोर पड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसमें देखरेख में कमी, कैल्शियम का कम होना शामिल है. इसलिए ऐसी देसी चीजों को जरूर खाना चाहिए जिनमें कैल्शियम समेत कई दूसरे पोषक तत्वों की भरमार है.
सर्दियों में तिल का सेवन खूब किया जाता है. इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए इस देसी चीज को सर्दी में खाना ही बेस्ट रहता है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे तिल ज्यादा उम्र वाली महिलाओं के लिए रामबाण नुस्खा साबित हो सकता है. साथ ही इसे खाने का सही तरीका भी जानें.
महिलाओं का स्वास्थ्य
भारत या दुनिया के अधिकतर देशों में शादी के बाद महिलाओं का वजन बढ़ जाता है. इसका बड़ा कारण लाइफस्टाइल का पूरी तरह से बदल जाना है. उम्र बढ़ने के साथ हड्डियों और शरीर के दूसरे हिस्सों में दर्द रहने लगता है. बच्चे होने के बाद शरीर पूरी तरह से बदल जाता है. बहुत कम महिलाएं खुद को फिट और फाइन रख पाती है. जिम्मेदारियों के चलते वे ठीक खा नहीं पाती है और फिजिकली एक्टिव भी नहीं रह पाती है. इसलिए भारत में अधिकतर शादीशुदा महिलाएं बिगड़े हुए स्वास्थ्य का सामना करती हैं. इसे ठीक करने के लिए खानपान में बदलाव जरूरी है. इसलिए हम आपको सर्दी के सुपरफूड तिल के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे ये महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है.
तिल की न्यूट्रिशनल वैल्यू
यूएसडीए के मुताबिक तिल की न्यूट्रिशनल वैल्यू काफी हाई होती है. 100 ग्राम तिल में करीब 573 कैलोरी, सोडियम 11 ग्राम, पोटेशियम 468 एमजी, कार्ब्स 23 ग्राम, डायटरी फाइबर 12 ग्राम, प्रोटीन 18 ग्राम, आयरन 81 फीसदी, विटामिन बी6 40 फीसदी, मैग्नीशियम 87 फीसदी और कैल्शियम 97 फीसदी होता है.
तिल के लड्डू बनाएं
सर्दी का मौसम चल रहा है और इसमें तिल के लड्डू खूब खाए जाते हैं. इसे हेल्दी तरीके से बनाया जाता है क्योंकि इसमें तिल के अलावा गुड़, ड्राई फ्रूट्स और देसी घी डाला जाता है. पहले गुड़ को पिघला लें और इसमें ड्राई फ्रूट्स डाल लें. इसके बाद इसमें भुना हुआ तिल मिलाएं और थोड़ा सा घी भी डालें. आपके तिल के लड्डू तैयार हैं. ये शरीर को गर्म रखने के अलावा कई दूसरे फायदे भी पहुंचाता है.
जानें इसके दूसरे फायदे
इससे शरीर में फाइबर की पूर्ति होती है जिससे आप कब्ज से बच पाते हैं. जिन्हें पेट की समस्या हो उन्हें तिल के लड्डू सही लिमिट में खाने चाहिए.
अगर किसी का बीपी हाई रहता है तो उसे तिल का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें पोटेशियम काफी होता है. हालांकि, इसका रूटीन शुरू करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
जो लोग पतले हैं या वेट गेन करना चाहते हैं उन्हें भी तिल के लड्डू का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसमें कैलोरी काफी होती है और इसे खाकर आप बाहर के जंक फूड्स या दूसरी अनहेल्दी चीजों से बच पाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *