संजू सैमसन बने इस टीम के मालिक, उठाया बहुत बड़ा कदम

संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट के जाने माने सितारे हैं. उन्होंने अब फुटबॉल में एंट्री मार ली है. अगर आप सोच रहे हैं कि उन्होंने क्रिकेट छोड़कर फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल, उन्होंने केरल की एक फुटबॉल फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी खरीदी है. सैमसन केरल के रहने वाले हैं. उनके राज्य में सुपर लीग केरल नाम से एक नई फुटबॉल लीग शुरू हुई है. उन्होंने इस लीग की मलप्पुरम फुटबॉल क्लब में हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही अब वो इस के को-ओनर बन गए हैं. मलप्पुरम एफसी ने सोमवार 9 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक जानकारी दी.
अफवाहों से उठा पर्दा
सुपर लीग केरल की शुरुआत इसी साल हुई है. यह लीग का शुरुआती सीजन है और मुकाबले शुरू होने से पहले ही खबरें आने लगी थीं कि सूंज सैमसन किसी टीम की हिस्सेदारी खरीदकर मालिक बन सकते हैं. अब मलप्पुरम एफसी की ओर से खुद सैमसन ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सभी अफवाहों से पर्दा उठ चुका है. अजमल बिस्मी, डॉ. अनवर अमीन चेलट और बेबी नीलांबरा के साथ अब सैमसन भी मलप्पुरम एफसी के मालिक होंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Malappuram FC (@malappuram.mfc)

बता दें इस लीग में कालीकट एफसी, कन्नूर वॉरियर्स एफसी, कोच्चि फोर्का एफसी, मलप्पुरम एफसी, तिरुवनंतपुरम कोम्बंस एफसी और त्रिशूर मैजिक एफसी यानि कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग मुकाबले के बाद इसमें से 4 टीमें नॉकआउट स्टेज में जाएंगी. लीग का पहला मुकाबला 7 सितंबर को मलप्पुरम और कोच्चि के बीच खेला गया. इसमें सैमसन की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की.
विराट-धोनी के पास भी फुटबॉल टीम
संजू सैमसन से पहले कई भारतीय क्रिकेटर्स फुटबॉल टीम के मालिक बन चुके हैं. उनकी फुटबॉल फ्रेंचाइजी में हिस्सेदारी है. भारत के दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली मशहूर फुटबॉल फ्रेंचाइजी मोहन बगान के को-ओनर हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी के पास चेन्नईयिन एफसी में हिस्सेदारी है. इसके अलावा विराट कोहली गोवा एफसी में मालिकाना हक रखते हैं.
दलीप ट्रॉफी में दिखेंगे सैमसन
दलीप ट्रॉफी से भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पहले राउंड में इंडिया बी ने इंडिया ए को और इंडिया सी ने इंडिया डी को हराया था. हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इसमें हिस्सा लेने वाले तीन खिलाड़ी ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होकर पहले दौर से बाहर हो गए थे. इसके बाद इंडिया डी की टीम में ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को शामिल किया था. सैमसन को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. उनकी जगह श्रीकर भरत ने खेला था लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में अगले राउंड में सैमसन को चांस मिलने की उम्मीद है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *