संन्यास के 4 दिन बाद ही टीम में लौटा ये दिग्गज क्रिकेटर, अब निभा रहा ये अहम जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मैच 18 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. पिछले मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले जेम्स एंडरसन अभी भी टीम के साथ ही रहेंगे. बता दें, संन्यास के 4 दिन बाद ही उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है.
जेम्स एंडरसन को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों के लिए गेंदबाजी मेंटर के रूप में इंग्लैंड टीम में शामिल हो गए हैं. हालांकि, आगे उनकी ये भूमिका टीम के साथ रहेगी या नहीं, इस पर बोर्ड फैसला बाद में करेगा. दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, वह यहां टीम के खिलाड़ियों के साथ भी नजर आए हैं. वह जब इंग्लैंड के लिए मैदान पर नई भूमिका में उतरे तो टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग सहयोगियों ने तालियों से उनका स्वागत किया गया.
ब्रेंडन मैकुलम के साथ शुरू किया काम
उन्होंने अपने नए भूमिका की शुरुआत ब्रेंडन मैकुलम को स्लिप कॉर्डन के ड्रिल में मदद करके की. उन्होंने तेज गेंदबाज मार्क वुड और डिल्लन पेनिंग्टन के साथ समय बिताया. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. माना जा रहा है कि उनको टेस्ट टीम में गेंदबाजी कोच और मेंटर की जिम्मेदारी लंबे समय के लिए मिल सकती है, क्योंकि इंग्लैंड ने रेड और व्हाइट बॉल के लिए अलग-अलग कोच और कप्तान नियुक्त किए हुए हैं.
704 टेस्ट विकेट के साथ खत्म हुआ करियर
जेम्स एंडरसन ने वनडे और टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था. ऐसे में अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट के विदाई ली. अपने आखिरी मैच में एंडरसन ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने टेस्ट में 188 मैच खेलते हुए कुल 704 विकेट अपने नाम किए. वनडे में उन्होंने 269 विकेट और टी20 में 18 विकेट चटकाए थे. ऐसे में उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 401 मैच खेले और 991 विकेट हासिल किए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *