संस्थान की गलती को नहीं बख्शा जाएगा… CA एना की मौत पर मनसुख मांडविया ने 10 दिनों में मांगी जांच रिपोर्ट

Anna Sebastian Death Case: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को ईवाई कर्मचारी की मृत्यु मामले की जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि ईवाई में कथित ‘असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण’ की जांच चल रही है. जिसके कारण कंपनी की कर्मचारी एना सेबेस्टियन पेरायिल की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट 10 दिन के अंदर मिल सकती है.
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, एना सेबेस्टियन पेरायिल की मृत्यु के कुछ दिनों बाद कथित असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण की जांच कर रहा है. पुणे स्थित ईवाई ग्लोबल की सदस्य कंपनी एस आर बटलीबोई में काम करती थी. एना की मौत जुलाई महीने में हुई थी जिसके बाद उनकी माता ने कंपनी को लिखे एक पत्र में अधिक वर्कलोड के कारण मौत की बात कही है.
संस्थान की गलती को नहीं बख्शा जाएगा
मनसुख मांडविया ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने राज्य के अधिकारियों से जानकारी मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद ही हम इस मुद्दे पर कुछ कह पाएंगे.’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और यदि आवश्यक हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. हमें संस्थान की गलती को नहीं बख्शना होगा. रिपोर्ट एक सप्ताह या 10 दिन में उपलब्ध होनी चाहिए.
पेरायिल 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) थीं, जिसकी कथित तौर पर कंपनी में अत्यधिक काम के दबाव के कारण मृत्यु हो गई थी. इस मामले में पिछले सप्ताह केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा था, ‘एना की दुखद मृत्यु से बहुत दुखी हूं. असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है. हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने शिकायत को अपने हाथ में ले लिया है.’
पिछले सप्ताह ईवाई ने भी बयान जारी कर कहा था कि, ‘जुलाई, 2024 में एना सेबेस्टियन के दुखद और असामयिक निधन से हम बहुत दुखी हैं.’ कंपनी ने कहा था कि एना के निधन के बाद से ही ईवाई उनके परिवार के संपर्क में है और उनकी मदद कर रही है. साथ ही वह देशभर में अपने कार्यालयों में सुधार जारी रखेगी और स्वस्थ कार्यस्थल उपलब्ध कराएगी.
एना की मां ने EY के चेयरमैन को पत्र लिखकर चिंता जताई थी
एना सेबेस्टियन पेरायिल ने 2023 में अपनी सीए परीक्षा पास की थी. मृत्यु से पहले चार महीने तक वह ईवाई पुणे कार्यालय में काम कर रही थीं. उनकी मां ने इसी महीने ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखकर कंपनी में अत्यधिक काम के महिमामंडन पर चिंता जताई. ईवाई ने बयान में कहा, ‘एना 18 मार्च, 2024 को कंपनी में शामिल हुई थीं. वह चार महीने की अवधि के लिए पुणे में ईवाई ग्लोबल की सदस्य फर्म एस आर बटलीबॉय की ऑडिट टीम का हिस्सा थीं.
ये भी पढ़ें- एना को किसने माराक्या काम का तनाव कर रहा है काम तमाम?
ईवाई ने कहा कि एना के होनहार करियर का इस दुखद तरीके से समाप्त हो जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. कंपनी ने कहा कि हालांकि कोई भी उपाय परिवार को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता. फिर भी कंपनी ने सभी प्रकार की सहायता प्रदान की है और आगे भी प्रदान करती रहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *