सऊदी अरब का विजन पूरा करेंगे अनिल अग्रवाल, कर ली 17,000 करोड़ की डील

वेदांता लिमिटेड ने सऊदी अरब में महत्वपूर्ण कॉपर प्रोजेक्ट्स में दो बिलियन डॉलर यानी करीब 17 हजार डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. वेदांता लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट वेदांता कॉपर इंटरनेशनल ने सऊदी अरब के निवेश मंत्रालय और उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्रालय के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता 400 किलो टन प्रति वर्ष (केटीपीए) क्षमता वाले नए तांबा स्मेल्टर एवं शोधन संयंत्र और 300 केटीपीए क्षमता वाली तांबा रॉड परियोजना लगाने के लिए है.
सऊदी अरब का विजन
वेदांता ने बयान में कहा कि इस गठजोड़ का मकसद विजन 2030 के अनुरूप महत्वपूर्ण कॉपर प्रोजेक्ट्स में दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करना है. कंपनी ने बयान में कहा कि ये पहल सऊदी अरब के महत्वाकांक्षी विजन 2030 का समर्थन करती है, जिसका मकसद 2030 तक खनिज संसाधनों में अनुमानित 1,300 अरब अमेरिकी डॉलर की क्षमता हासिल करना और सकल घरेलू उत्पाद में खनिज क्षेत्र के योगदान को 17 अरब डॉलर से बढ़ाकर 64 अरब डॉलर करना है.
मिल प्रोजेक्ट्स मिली हरी झंडी
इस परियोजना को स्थापित करने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं, भूमि अधिग्रहण हो चुका है, प्रौद्योगिकी के ठेके दिए जा चुके हैं और परियोजना स्थल पर काम जल्द ही शुरू होने की संभावना है. इस परियोजना से वाणिज्यिक उत्पादन वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही तक शुरू होने की संभावना है. सऊदी अरब की तांबे की मांग इस समय लगभग 365 किलो टन प्रति वर्ष है, जो 2035 तक दोगुनी से अधिक हो सकती है.
वेदांता के शेयरों में तेजी
मंगलवार को वेदांता के शेयरों में तेजी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार वेदांता लिमिटेड का शेयर एक फीसदी की तेजी के साथ 448.55 रुपए पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में 2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. वैसे कंपनी का शेयर एक दिन पहले 445.05 रुपए पर ओपन हुआ था. जबकि सोमवार को कंपनी का शेयर 444.15 रुपए पर बंद हुआ था. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 1,75,400.46 करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *