सचिन के आखिरी मैच के साथ खत्म हो गया था करियर, आज कमा रहा करोड़ों
भारत के पूर्व क्रिकेटर और लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा 38 साल के हो चुके हैं. 5 सितंबर 1986 को जन्मे ओझा का इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं रहा था. वो टीम इंडिया के लिए केवल 5 साल ही खेल सके थे. ओझा ने 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. 5 साल बाद ही 2013 में सचिन तेंदुलकर के साथ उनके करियर का भी अंत हो गया था. ओझा ने 2013 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट मुकाबले में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी और दोनों पारियों में 5-5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उनकी कभी टीम में वापसी नहीं हो सकी. ओझा का करियर भले सचिन के साथ ही खत्म हो गया था, लेकिन 2022 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. उन्होंने काफी समय तक वापसी का इंतजार किया, लेकिन कोई उम्मीद नजर नहीं आने पर 2022 में संन्यास ले लिया.
करोड़ों में कमाई
प्रज्ञान ओझा ने ने अपने छोटे से करियर में ही जमकर कमाई की. रिटायरमेंट के बाद वो आईपीएल के गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य भी रहे. अब ओझा कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. अब उनके लिए कमेंट्री कमाई का मुख्य जरिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आईपीएल से कुल 11 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, टीम इंडिया समेत अन्य कमाई को मिलाकर उनका नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानि करीब 40 करोड़ रुपए हैं.
IPL से मिली थी टीम में एंट्री
प्रज्ञान ओझा ने टीम इंडिया में आने से पहले ही अपना जलावा दिखाना शुरू कर दिया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2006-07 सीजन में 6 मैचों में ही 29 विकेट झटक लिए थे. इससे उन्होंने इंडिया ए जगह बना ली. इसके बाद 2008 में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की ओर से डेब्यू किया. ये सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा. उन्होंने 13 मुकाबलों में 7.67 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए थे. उनके इस प्रदर्शन के 2 महीने बाद कराची में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू का मौका मिला. ओझा ने फिर 2009 में टी20 और टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया.
ओझा का करियर
प्रज्ञान ओझा ने अपने करियर में कुल 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशल मैच खेले. एक अच्छे शुरुआत के बावजूद वो भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके. हालांकि, जब-जब उन्हें मौका मिला, उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया. ओझा ने 24 टेस्ट में 113 विकेट चटकाए. इस दौरान 7 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. वहीं अपने आखिरी मैच में इकलौता 10 विकेट लेने का भी कारनामा किया. ओझा ने वनडे के 18 मैच में महज 4.46 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए. वहीं 6 टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट हासिल किया.
उन्होंने आईपीएल में 2008 से 2015 तक खेला. इस दौरान वो 2008 से 2011 तक डेक्कन चार्जर्स में रहे, फिर 2012 में मुंबई इंडियंस की ओर रुख किया और 2015 तक इस टीम से खेलते रहे. इस दौरान उन्होंने एक बार डेक्कन चार्जर्स और दो बार मुंबई के लिए ट्रॉफी जीती.