सचिन तेंदुलकर ने रोहित-विराट के बाद की एक और बड़ी भविष्यवाणी, क्या सच में होगा ऐसा?
सचिन तेंदुलकर ने एक भविष्यवाणी अपने रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आने वाले समय में उनके रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है तो वो यही दोनों हैं. और, आज देखिए कि विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर के कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और कई ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ने के करीब हैं. यानी, वो भविष्यवाणी तो सच होती दिख रही है. और, अब सचिन तेंदुलकर ने एक और बड़ी भविष्यवाणी की है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन की ये भविष्यवाणी विम्ब्लडन के नए चैंपियन कार्लोस अलकराज को लेकर हैं.
विम्बल्डन की ग्रास कोर्ट पर स्पेन के कार्लोस अलकराज अपना खिताब डिफेंड करने में कामयाब रहे हैं. 21 साल के अलकराज ने साल 2023 के बाद 2024 में भी सर्बिया के स्टार टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को हराते हुए विम्बल्डन का अपना दूसरा खिताब जीत लिया है. टेनिस कोर्ट पर उभरते अलकराज की इस कामयाबी को देखने के बाद ही सचिन तेंदुलकर ने उन्हें लेकर भविष्यवाणी की है.
सचिन ने अलकराज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
अब सवाल है कि सचिन तेंदुलकर ने कार्लोस अलकराज को लेकर कहा क्या है? सचिन ने अलकराज के लगातार दूसरी बार विम्बल्डन चैंपियन बनने के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अब से टेनिस पर एक ही राज करेगा, वो है अलकराज.
View this post on Instagram
A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)
अलकराज में क्या है खास की होगा उनका राज?
21 साल की उम्र में अलकराज के आंकड़े और उपलब्धियां देखेंगे तो सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी बिल्कुल सही लगती है. टेनिस पर अलकराज के राज का विस्तार होता दिख रहा है. एक ही साल में फ्रेंच ओपन और विम्बल्डन दोनों पर कब्जा जमाने वाले अलकराज सबसे कम उम्र के टेनिस खिलाड़ी हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड उन्हीं के हमवतन राफेल नडाल के नाम था, जिन्होंने 22 की उम्र में ये फ्रेंच ओपन और विम्बल्डन एक ही साल में जीते थे. फेडरर ने 27 की उम्र में ये कमाल किया था. जबकि नोवाक जोकोविच तो 34 साल में ऐसा कर पाए थे.
इतना ही नहीं सिर्फ 21 साल की उम्र में ही कार्लोस अलकराज के पिटारे में इतने खिताब आ गए हैं, जितने एंडी मरे और वावरिंका जैसे सुपरस्टार पूरे करियर में नहीं जीत सके हैं. इस उपलब्धियों के अलावा अलकराज के पास है कोर्ट पर फुर्ती, जिसका जवाब किसी के पास नहीं दिख रहा. साफ है उनमें स्टार ही नहीं महान खिलाड़ी के पूरे गुण हैं, जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर ने उनके बारे में इतना बड़ा स्टेटमेंट दिया है.