सनी देओल की पैन इंडिया फिल्म में हुई इस धांसू एक्टर की एंट्री, होगी देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म?
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग को फैन्स काफी पसंद करते है. ऐसे में एक्टर के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही वो रणदीप को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देख सकेंगे. जी हां, 20 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर रणदीव ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर अपडेट दी है. रणदीप सनी देओल की फिल्म SDGM का हिस्सा बन गए हैं. इस एक्शन फिल्म में रणवीर को कास्ट किया गया है.
एक्टर ने अपने 48वें जन्मदिन पर इसका अनाउंसमेंट किया. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से अपना पोस्टर भी शेयर किया. रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, “इस एक्शन फीस्ट- SDGM का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. सनी देओल पाजी और पूरी टीम के साथ सेट पर जाने का इंतजार नहीं कर सकता. जैसा कि वादा किया गया था, ये एक मास फीस्ट होगा.”
View this post on Instagram
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)
सनी देओल ने किया रणदीप का वेलकम
फिल्म SDGM के लीड एक्टर सनी देओल ने भी इंस्टा स्टोरी के साथ रणदीप हुड्डा का वेलकम किया. वहीं फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने भी सोशल मीडिया पर रणवीर को जन्मदिन की बधाई दी, साथ ही एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा सर का स्वागत है. टीम SDGM की तरफ से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां.”
20 जून को हुआ था फिल्म का अनाउंसमेंट
सनी देओल स्टारर फिल्म SDGM का अनाउंसमेंट इस साल 20 जून को किया गया था. इसकी जानकारी खुद सनी ने दी थी. साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो सनी के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर अहम किरदार में नजर आएंगी.
रणदीप हुड्डा के फैन्स हुए एक्साइटेड
रणदीप हुड्डा के फैन्स ये गुड न्यूज सुनकर काफी खुश हैं, फिल्म को लेकर उनका एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं. जिसमें एक फैंस ने लिखा है, “दो जाट एक ही फिल्म में मतलब फिल्म ब्लॉकबस्टर है.” हर कोई इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहा है. रणदीप और सनी को एक साथ देखने के लिए फैन्स भी इंतजार में हैं.
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में आए थे नजर
रणदीप हुड्डा आखिरी बार स्वातंत्र्य वीर सावरकर में नजर आए थे, जिसे उन्होंने लिखा भी था. साथ ही ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखा है. ऑडियंस के साथ ही ये फिल्म क्रिटिक्स को भी पसंद आई थी. इस फिल्म के लिए रणदीप ने अपने लुक को लेकर काफी मेहनत की थी. उन्होंने करीब 30 किलो वजन कम किया था ताकि कैरेक्टर से मेल खा सके.
फिल्म ‘सरबजीत’ में की शानदार एक्टिंग
इससे पहले भी उन्होंने फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए अपना वजन घटाया था. इस फिल्म में उनके लुक से लेकर उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. वहीं रणदीप की आने वाली दूसरी फिल्मों की बात करें, तो वो फिल्म ‘रैट ऑन अ हाइवे’, ‘मर्द’, ‘लाल रंग 2’ हैं. इन सभी फिल्मों में रणदीप हुड्डा दमदार किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्में इसी साल रिलीज होंगी.