सनी देओल पर लगा धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप, नहीं दिए प्रोड्यूसर्स के 2.5 करोड़ रुपये

‘गदर 2’ की जबरदस्त सक्सेस के बाद सनी देओल एक बार फिर से मेकर्स की पसंद बन गए हैं. सनी देओल अपनी कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिनकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. एक्टर की फिल्मों से जुड़ी जानकारी पर फैन्स अपनी निगाहें टिकाए रहते हैं. लेकिन इसी बीच एक बार फिर सनी देओल का नाम काफी चर्चा में हैं. हालांकि इस बार वह अपनी फिल्मों के चलते नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के साथ धोखाधड़ी करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
दरअसल हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर धोखेधड़ी और घपलेबाज़ी का आरोप लगाया है. प्रोड्यूसर ने आरोप लगाते हुए बताया है कि एक्टर ने एक फिल्म के लिए उनसे करोड़ों रुपये तो ले लिए, लेकिन जब फिल्म करने का वक्त आया तो उन्होंने काम नहीं किया. पिछले हफ्ते सौरव गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 2016 में उन्होंने सनी देओल के साथ एक फिल्म को लेकर डील की थी. लेकिन गदर 2 के हिट होने के बाद सनी अपनी बात से पलट गए.
गुप्ता ने एचटी सिटी से बात करते हुए उस वक्त को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में देओल के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किए थे. उसके मुताबकि एक फिल्म में उन्हें काम करना था, जिसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये दिए जाने थे. गुप्ता की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए सनी को 1 करोड़ एडवांस में दे दिए थे. लेकिन सनी ने उनकी फिल्म से पहले पोस्टर बॉयज फिल्म करने का फैसला किया.
प्रोड्यूसर का ये भी कहना है कि सनी उनसे पैसे मांगते चले गए और उन्होंने अब तक एक्टर को 2.55 करोड़ रुपये दे दिए हैं. इसके अलावा सनी देओल ने उनसे दूसरे डायरेक्टर्स को पैसे देने, फिल्मिस्तान स्टूडियो बुक करने और एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर लेने के लिए भी कहा. लेकिन साल 2023 में सौरव गुप्ता को पता चला कि देयोल कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.
प्रोड्यूसर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, हमने एग्रीमेंट को पढ़ा, जिसमें से एक पन्ना बदल दिया गया था, जिसके मुताबिक शुल्क राशि 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 8 करोड़ रुपये और प्रोफिट का हिस्सा 2 करोड़ रुपये हो गया था. इतना ही नहीं सौरव गुप्ता के आरोपों पर फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने भी सहमति जताई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *