सबसे मुश्किल युद्धों में से है कारगिल वॉर, सिलेबस में करना चाहिए शामिल… कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता की मांग

विक्रम बत्रा इस नाम से शायद ही कोई होगा जो वाकिफ नहीं होगा. ये वहीं नाम है जो देश के लाखों लोगों की जुबां पर छाया रहा. विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध के हीरो रहे. उन्होंने इस युद्ध में पड़ोसी देश पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे. इस दौरान कैप्टन बत्रा शहीद हो गए थे. उनकी लव स्टोरी भी काफी मशहूर है जिस पर फिल्म शेरशाह भी बनी है जो सुपरहिट हुई थी.
वहीं अब शहीद विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सरकार के मांग की है कि देश के वीर महानायकों के बारे में भी किताबों में जानकारी देनी चाहिए ताकि लोग उनके बारे में जान सके. मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कारगिल युद्ध दुनिया में अब तक लड़े गए सबसे कठिन युद्धों में से एक है. ऐसे में इसे माध्यमिक स्तर के पाठ्यक्रम और कहानियों में शामिल किया जाना चाहिए.

#WATCH | Father of Kargil war hero Captain Vikram Batra, GL Batra says, “I think the Kargil war is one of the toughest wars ever fought in the world. I feel that it should be included in the syllabus of the senior secondary level, and the stories of the superheroes should also be pic.twitter.com/DDsiquo2jY
— ANI (@ANI) July 22, 2024

‘महानायकों की कहानियों को किताबों में करें शामिल’
उन्होंने कहा देश के महानायकों की कहानियों के बारे में भी किताबों में विस्तार से जानकारी दी जानी चाहिए ताकि ताकि हमारे देश के युवा उनसे प्रेरित हो सकें. इसके साथ ही शहीद विक्रम बत्रा के पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की कि वह इस बारे में गौर करें और कारगिल युद्ध को और देश के सुपरहीरोज के बारे में सामाजिक विज्ञान की एनसीईआरटी पुस्तकों में जानकारी दें.
1999 में हुआ था कारगिल युद्ध
कारगिल युद्ध साल 1999 में कश्मीर के कारगिल जिले में हुआ था. जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान सैनिकों को खदेड़ दिया था. पाकिस्तान की सेना और उग्रवादियों ने भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था. 74 दिन की लड़ाई में भारतीय सेना अपने क्षेत्र को वापस जीतने में कामयाब रही. तब से 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाती है.
शहीद हुए थे कैप्टन विक्रम बत्रा
इस युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा काल बनकर दुश्मनों पर टूट पड़े थे. इस दौरान वह शहीद हो गए थे. विक्रम बत्रा को प्यार से लोग ‘लव’ और ‘शेरशाह’ बुलाते थे. मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया. उन्हें इस युद्ध का हीरो कहा जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *