सभी इलेक्ट्रिक कार पर भारी क्यों पड़ती है Tata Curvv, रेंज में भी है सबसे आगे

पिछले हफ्ते टाटा ने ‘कर्व ईवी’ लॉन्च की. कर्व सीधे तौर पर मुकाबला करती है एमजी की जेडएस ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी 400 और टाटा की ही नेक्सन ईवी से…
टाटा कर्व में है सबसे ज्यादा बूट स्पेस
आकार में कर्व बड़ी है और जेडएस ईवी को टक्कर देती है. सेगमेंट में केवल नेक्सन ईवी से बड़ी है. एक्सयूवी 400 का व्हीलबेस 2600 एमएम है जो सबसे ज्यादा है. कर्व में 215/ 55 आर18 टायर हैं, जो सेगमेंट सबसे बड़े हैं. 186- 190 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है. एमजी की मिड साइज एसयूवी जेडएस में इससे एक इंच छोटे टायर हैं. बूट स्पेस के मामले में यह एक्सयूवी 400 (378 लीटर) और नेक्सन ईवी (350 लीटर) से कहीं आगे है क्योंकि इसमें 500 लीटर समा सकता है.
टाटा कर्व में है सबसे बड़ा बैटरी पैक
कर्व ईवी के 55 वैरिएंट में सेगमेंट का सबसे बड़ा बैटरी पैक (55 किलोवाट) है. फिर 50 किलोवाट के साथ बारी आती है जेडएस ईवी की कर्व में 45 किलोवाट के बैटरी पैक का भी विकल्प है, यह भी एक्सयूवी 400 (39.5 किलोवाट) और नेक्सन ईवी (40.5 किलोवाट) पर भारी पड़ता है. बड़े बैटरी पैक से कर्व की रेंज 585 किमी तक है. कर्व का छोटा बैटरी पैक भी 502 किमी की रेंज का दावा ठोकता है. इसके साथ 7.2 किलोवाट का चार्जर आता है जिससे यह 6.5-7.9 घंटे में फुल चार्ज होती है.
जेडएस ईवी ज्यादा ताकतवर
177 एचपी की ताकत के साथ जेडएस ईवी सबसे ताकतवर है. कर्व के पास 167 एचपी है. 150 एचपी की ताकत एक्सयूवी 400 के पास है और नेक्सन 45 एचपी पर है.
हर मॉडल से कीमत की लड़ाई
कर्व ईवी के तमाम वैरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 17.49 से 21.99 लाख तक है. जेडएस ईवी के लिए 25.44 लाख रुपए चुकाने होंगे. एक्सयूवी 400 की कीमत 15.49 लाख रुपए से 17.69 लाख रुपए तक है. नेक्सन की रेंज 14.49 लाख रुपए से शुरू हो जाती है और टॉप वैरिएंट 19.49 लाख रुपए का है. ऐसे में कर्व के वैरिएंट हर गाड़ी के किसी ना किसी वैरिएंट को अच्छी खासी टक्कर देते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *